साहिबगंज छोटी कोदर्जनना के 6 आरोपियों पर साहिया के साथ सर्वे के दौरान बदसुलूकी करने पर F.I.R दर्ज़
Apr 14, 2020
Edit
Updateed 14 Apr 2020, 05:8 PM
Covid-19 के संक्रमण के चपेट में पूरा विश्व आ चुका है तथा यह एक आपातकाल की स्थिति है, इस स्थिति में जिला प्रशासन द्वारा कई कदम उठाए जा रहे हैं, जिला प्रशासन द्वारा संक्रमण फैलने से रोकने के।लिए संक्रमित मरीज़ों की पहचान के लिए घर घर जा कर सर्वे की योजना बनाई गई है।
इस सर्वे के माध्यम से घर घर जा कर साहिया वहां रहने वाले लोगों की संख्या, बीमार लोगों को संख्या पता करती हैं, परन्तु इसी क्रम सर्वे के दैरान एक दुखद घटना सामने आई है. बीते रविवार को छोटी कोदर्जनना के मोहनपुर पंचायत में सर्वे करने गयीं महिला साहिया के साथ बदसलूकी की रिपोर्ट दर्ज़ हुई है. महिला साहिया ने थाना से कहा वह काफ़ी डरी हुई हैं एवं काम पर नहीं जा रही हैं।
जिला प्रशासन ने तत्काल मामले पर संज्ञान लेते हुए 6 आरोपियों पर F.I.R दर्ज़ कर दिया है। मामला प्रकाश में आने के बाद उपायुक्त वरुण रंजन ने कहा कि सभी आरोपियों पर सख़्त कार्यवाई की जाएगी एवं महामारी में काम के दौरान कार्यरत कर्मियों के साथ किसी भी अभद्र व्यवहार को प्रशासन बर्दास्त नहीं करेगा।
उन्होंने कहा यह कर्मी अपनी जान जोखिम में डाल मानव सेवा कर रहे हैं जिनका पूरे समाज को सहयोग करना चाहिए, परन्तु अभी भी कुछ लोग जिला प्रशासन का सहयोग नहीं का रहे हैं, वैसे स्थिति में उन सभी लोगों को सतर्क हो जाना चाहिए।
पुलिस प्रशासन काफ़ी चुस्ती से कार्य कर रहा है एवं किसी भी प्रकार के बदसुलूकी या असहयोग पर सख्त से सख्त कार्यवाई करेगी। पुलिस अधीक्षक अमन कुमार ने कहा कि यह एक बेहद दुखद घटना है, पर पुलिस प्रशासन ऐसे किसी भी मामले में नरमी नही बरतेगी एवं आरोपियों को सख्त सजा देगी।
कोरोना वायरस हेल्पलाइन नंबर
सेंट्रल हेल्पलाइन: 011- 23978046, 1075 (TOLL FREE)
झारखंड हेल्पलाइन :-104, 181
जिला नियंत्रण कक्ष हेल्पलाइन :- 9006963963
साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद निचे कमेंट बटन दबा कर कमेंट करिये और लाइक करिये साथ ही Twitter, Facebook, Instagram पर साहिबगंज न्यूज़ Page Like करिये.