2 बच्चियों के तालाब में डूबने से मौत...
Apr 28, 2020
Edit
कोडरमा: मरकच्चो प्रखंड के ग्राम जामु निवासी मनोज साव की दो पुत्री की मौत तालाब में डूब जाने से हो गई।मिली जानकारी के अनुसार मनोज साव की तीन पुत्री पार्वती कुमारी उम्र 9 वर्ष, गौरी कुमारी उम्र 7 वर्ष एवं तीसरी 5 वर्ष की बच्ची थी।
तीनों बहन मंगलवार की सुबह घर से जामु स्थित बड़का तालाब में नहाने गई थी, इस दौरान दोनों बहन तालाब में मछली पकड़ने लगी और सबसे छोटी बहन बाहर बैठी रही। जबकि मछली पकड़ने के क्रम में दोनों गहरे पानी में चली गई।
काफी देर तक जब दोनों बहन बाहर नहीं आयी तो छोटी बहन जो बाहर ही बैठी थी ने घर जाकर अपनी मां को घटना की जानकारी दी। मां के द्वारा हल्ला करने पर गांव के लोग तालाब पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद दोनों बच्चियों के शव को तालाब से बाहर निकाला गया।
साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद निचे कमेंट बटन दबा कर कमेंट करिये और लाइक करिये साथ ही Twitter, Facebook, Instagram पर साहिबगंज न्यूज़ Page Like करिये.