विवाहिता की हत्या का मामला प्रकास में आया है...



 कोडरमा: मरकच्चो  प्रखंड स्थित  ग्राम पंचायत पपलो में एक विवाहिता की हत्याकर देने का मामला प्रकास में आया  है। जिसकी पहचान बबीता देवी उम्र 22 वर्ष पिता स्व गाजो महतो  ग्राम गोरहन्द जिला गिरीडीह के रूप में की गई ।


मृतक की शादी 5 वर्ष पूर्व हुई थी, जानकारी के अनुसार एक महीना पूर्व राजधनवार प्रखंड जिला गिरिडीह के ग्राम पंचायत गोरहंद में बबीता देवी अपने पिता के दाह संस्कार कार्यक्रम में गई थी, इसी बीच पपलो निवासी सुरेश यादव बबीता का पति उसे अपने ससुराल से अपने घर पपलो ले आया और यहां आने के बाद 3 दिन पहले पति पत्नी में कहासुनी हुई इसके बाद रविवार को मृतक के घर सूचना पहुंचा कि आपकी बेटी की मृत्यु हो गई है।

सूचना मिलने के बाद उसके मायके वाले ग्राम पपलो पहुंचे और इसकी सूचना मरकच्चो पुलिस को  दी गई, वहीं घटनास्थल पर थाना प्रभारी उत्तम कुमार, ए.एस.आई. दिलीप मंडल, एवं प्रशिक्ष एस.आई्. लव कुमार अपने दल बल के साथ  पहुंचकर मृतिका की लाश को अपने कब्जे में लेकर मरकच्चो थाना ले आया।



मृतिका की भाई मनोज यादव ने बताया की पिता के दाह संस्कार के समय मेरे जीजाजी सुरेश यादव ने मुझे धमकी दिया कि तिलक का ₹10000 जो बकाया है वह पैसा जल्दी दे दीजिए, तुम्हारी बहन को बच्चा नहीं होता है इसलिए इसका इलाज कराएंगे अन्यथा हम दूसरी शादी करेंगे।

इस पर मृतिका के भाई मनोज यादव ने पैसा का अभाव बताया, वही मृतिका की मां भाई का रो रो कर बुरा हाल था। मृतिका के भाई ने  आरोप लगाया कि मेरी बहन को गला दबाकर ससुराल वालों ने हत्या कर उसे फांसी में लटका दिया। वही मृतिका के पति, भैसुर, सास, गोतनी सभी घर से फरार थे।

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद निचे कमेंट बटन दबा कर कमेंट करिये और लाइक करिये साथ ही Twitter, Facebook, Instagram पर साहिबगंज न्यूज़ Page Like करिये.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel