साहिबगंज बिजली ऑफिस के पास मिली छोटी बच्ची, नाम और पता बताने में असमर्थ ।
Apr 15, 2020
Edit

Updated: 15 Apr 2020, 08:06 PM
आज दिनांक 15 अप्रैल 2020 को जिरवाबाड़ी ओo पीo थाना के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई है की एक बच्ची जो बिजली ऑफिस के पास भटकते अवस्था में पाई गई है।
यह जानकारी मिलते ही चाइल्डलाइन टीम अंजली सिंह वह खालिद रजा मौके पर पहुंचे बच्ची को लेकर सदर अस्पताल में स्वास्थ्य जांच कराई गई डॉक्टर के जांच उपरांत बच्ची सामान्य रूप से ठीक पाई गई है.
\और वर्तमान समय में बच्ची को चाइल्डलाइन के संरक्षण में रखा गया है इससे परामर्श करने की कोशिश की जा रही है परंतु बच्ची अपना नाम एवं पता बताने में असमर्थ है।
अतः आप सभी जिले वासियों से अनुरोध है कि इस बच्ची के बारे में कुछ भी पता चले तो जिरवाबाड़ी थाना या चाइल्डलाइन से संपर्क करने की कृपा करें। चाइल्डलाइन helpline number: 1098.
साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद निचे कमेंट बटन दबा कर कमेंट करिये और लाइक करिये साथ ही Twitter, Facebook, Instagram पर साहिबगंज न्यूज़ Page Like करिये.