साहिबगंज: आवश्यक कार्य हेतु अनुमति पत्र ( ई-पास ) के लिए ऑनलाइन देना होगा आवेदन - एसडीओ
Apr 14, 2020
Edit
साहिबगंज अनुमंडल क्षेत्र में आवश्यक सुविधा बहाल रखने हेतु सोशल डिस्टेंस अनुपालन के मद्देनजर जरूरतमंदों को आवश्यक कार्य हेतु अनुमति पत्र ई-पास निर्गत किया जायेगा.
एसडीओ पंकज साव ने बताया अनुमति हेतु कोई भी आवेदन सीधे जमा नहीं लिया जायेगा आवेदक आवेदन पत्र कार्यालय के ई मेल इनफोर्समेंट सेल कोविड19 एट द रेट ऑफ जीमेल डॉट कॉम ([email protected]) पर भेज सकते हैं
आवेदन में ई पास का प्रायोजन का साक्ष्य यात्रा का विवरण यात्रा की तिथि, वापस आने की तिथि, अपना ईमेल आइडी का उल्लेख करना आवश्यक है.
स्वीकृति के उपरान्त इ-पास दिए गये ईमेल में उपलब्ध करा दिया जायेगा.
साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद निचे कमेंट बटन दबा कर कमेंट करिये, साथ ही Twitter, Facebook, Instagram पर साहिबगंज न्यूज़ Page Like करिये.