साहिबगंज जिला विकास समिति की ओर से एल.सी. रोड कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन...
Apr 28, 2020
Edit
साहिबगंज जिला विकास समिति की ओर से एल.सी. रोड स्थित कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मीडिया एवं पत्रकारों को संबोधित करते हुए साहिबगंज जिला विकास समिति के अध्यक्ष अरविंद कुमार गुप्ता ने कहा कि दिनांक 9.4.2020 को नगर परिषद के नगर प्रबंधक वीरेश कुमार व सहायक अभियंता रवि शेखर एल. सी. रोड स्थित छोटी धर्मशाला के पास नाली की सफाई करने के लिए एवं अतिक्रमण हटाने के लिए आए थे.
इसी दरमियान इनके साथ नगर परिषद के उपाध्यक्ष रामानंद साह ने अपनी टीम के साथ आकर अभद्र व्यवहार किया था, इस पूरे प्रकरण में सरकार की ओर से क्रिमिनल केस संख्या 117 / 2020 दाखिल किया गया है, परंतु बहुत ही दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि नेता और अफसर के बीच में झगड़ा हुआ, परंतु केस दायर किया गया है आम जनता के ऊपर.
श्री गुप्ता ने कहा कि स्थानीय जनता नए सिरे से नाली का निर्माण चाहती है, एवं कई बार नगर पालिका प्रशासन से मिलकर नाली निर्माण की मांग कर चुकी है. स्पष्ट है कि स्थानीय जनता सरकार के साथ है परंतु मुकदमा दर्ज होने के कारण, स्थानीय जनता आक्रोशित है.
श्री गुप्ता ने कहा कि शीघ्र ही श्रीमान अनुमंडल पदाधिकारी , साहिबगंज से मिलकर वस्तु स्थिति से अवगत कराई जाएगी एवं न्याय की मांग की जाएगी, साथ ही श्री गुप्ता ने कहा कि जेसीबी से हटाए गए अतिक्रमण के कारण एल. सी. रोड के पास जो गड्ढा हो गया है, उसमें नाले का पानी जमा हो जाने के कारण वह पानी जल स्रोत में मिल गया है.
जिससे पूरे मोहल्ले के घरों में बोरिंग में नाले का पानी चला गया है, जिससे पूरे मुहल्ले में नल से नाले का पानी निकल रहा है, जिससे हाहाकार की स्थिति उत्पन्न हो गई है, अतः श्री गुप्ता ने बोदी सिन्हा गली से लेकर धर्मशाला चौक तक अविलम्ब नाली निर्माण की मांग की है.
एवं टैंकर के द्वारा पानी उपलब्ध कराने की मांग की है, एवं जिला प्रशासन से इस विकट स्थिति से निजात दिलाने की मांग की है, इस अवसर पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए प्रदीप कुमार, कौशल किशोर यादव एवं मुकेश कुमार गुप्ता उपस्थित थे.
साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद निचे कमेंट बटन दबा कर कमेंट करिये और लाइक करिये साथ ही Twitter, Facebook, Instagram पर साहिबगंज न्यूज़ Page Like करिये.