Lockdown के 22 दिन में रांची पुलिस ने काटे एक करोड़ के चालान
Apr 15, 2020
Edit
जानकारी के मुताबिक, 22 मार्च से 13 अप्रैल के बीच तक रांची शहर में कुल 4690 लोग ट्रैफिक नियमों (Traffic Rules Violation) को तोड़ते पकड़े गए. इनमें से ज्यादातर वे लोग हैं, जिनके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं था या फिर हेलमेट नहीं पहने हुए थे.
रांची. जिला प्रशासन के लाख प्रयास के बावजूद राजधानी रांची में लॉकडाउन (Lockdown) का सौ प्रतिशत पालन नहीं हो रहा है.
सड़कों पर ऐसे लोग आसानी से दिख जाते हैं, जो नियमों की अनदेखी कर फर्राटे से गाड़ियों दौड़ा रहे होते हैं. इसको Lockdown के 22 दिन में रांची पुलिस ने काटे एक करोड़ के चालान, ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) लगातार अभियान चलाकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती बरत रही है.
इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अबतक के लॉकडाउन के दौरान रांची में पुलिस ने करीब एक करोड़ रुपये के चालान काटे हैं.
रांची पुलिस के आंकड़ों के मुताबिक, बगैर ड्राइविंग लाइसेंस के बाइक चलाने वालों से सबसे ज्यादा फाइन वसूली गयी है. पुलिस ने 1070 दोपहिया वाहन चालकों को बगैर लाइसेंस के पकड़ा.
इनसे 52.33 लाख रुपये फाइन ली गई है. वहीं तीन और चार पहिये वाहनों पर भी सख्ती दिखाई गई. बगैर ड्राइविंग लाइसेंस एवं सीट बेल्ट नहीं लगाने वालों का चालान काटा गया.
तीन माह के लिए सस्पेंड होगा ड्राइविंग लाइसेंस
लॉकडाउन अवधी में 11 अप्रैल तक रांची पुलिस ने कुल 2089 लोगों को बगैर हेलमेट के बाइक चलाते हुए पकड़ा है. इनसबों का लाइसेंस तीन माह के लिए सस्पेंड करने की अनुशंसा ट्रैफिक पुलिस ने की है. अब जिला परिवहन विभाग इस अनुशंसा पर आगे की कार्रवाई करेगी.
साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद निचे कमेंट बटन दबा कर कमेंट करिये और लाइक करिये साथ ही Twitter, Facebook, Instagram पर साहिबगंज न्यूज़ Page Like करिये.