साहिबगंज उधवा प्रखंड के सड़कों पर लिखा दिख रहा है ये सन्देश
Apr 19, 2020
Edit
साहिबगंज उधवा प्रखंड के सड़कों पर लिखा दिख रहा है ये सन्देश, बता रहा है कि जन अभी ठहरा हुआ है और हर कोई अपने घरों में ही रहें।
ये ज़रूरी है, क्यूंकि कोरोना से लड़ाई हम सभी की है, और हमारी ज़िम्मेदारी बनती है कि हम प्रशासन की, अपने परिवार की, अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और समाज की मदद करें।
इन छोटी छोटी बातों से न सिर्फ़ हम ख़ुद का बचाव कर सकते हैं बल्कि एक बड़ी महामारी से पर जीत पा सकते हैं।
तो आईए सड़कों पर लिखे इस संदेश को दिलों में उतार लें और संकल्प लें कि कोरोना से लड़ाई में हम अपने कर्तव्यों का दृढ़ता से निर्वहन करेंगे।
को - कोई भी
रो - रोड पर
ना - ना निकलें
साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद निचे कमेंट बटन दबा कर कमेंट करिये और लाइक करिये साथ ही Twitter, Facebook, Instagram पर साहिबगंज न्यूज़ Page Like करिये.