15 प्रवासी मजदूरों को किया क्वारंटाइन
May 28, 2020
Edit
उधवा/साहेबगंज: कोविड 19 की रोकथाम को लेकर देशभर में चौथे चरण का लॉकडाउन लागू है। जिला प्रशासन व प्रखंड प्रशासन कोरोना से निपटने को लेकर पूरी तरह मुस्तैद है।
वही झारखंड सरकार के पहल पर विभिन्न राज्यों में फंसे प्रवासी मज़दूरों को घर लाने का सिलसिला जारी है। जानकारी के मुताबिक गुरुवार को मोहनपुर पंचायत अंतर्गत लालबथान स्थित आईटीआई कॉलेज में बनाए गए क्वारं टाइन केंद्र में दर्जनों प्रवासी मजदूरों को क्वारं टाइन केंद्र में रखा गया।
सभी प्रवासी मजदूर कर्नाटक के बैंगलोर से ट्रेन के रास्ते बड़का काना लाया गया।वहां से साहेबगंज में दूसरे बस में बिठा कर सभी मजदूरों को आईटीआई कालेज में क्वारांटाइन सेन्टर में रखा गया है।
जिसमें विभिन्न पंचायतों के 15 मजदूर शामिल है। इनमें मोहनपुर के 06 उधवा बालूग्राम के 04 सरफराज गंज 04 एवं पलासगच्छी के 01 प्रवासी मजदूर है। सभी प्रवासी मजदूर रेड जोन से आये है।
मजदूरों को आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराई गई है। मौके पर प्रियरंजन घोष , राधानगर थाना के सहायक अवर निरीक्षक योगेन्द्र प्रसाद सिंह व अन्य पुलिस बल मौजूद थे।
साहिबगंज न्यूज़ की ख़बरें पढ़ने के लिए निचे Follow बटन दबा कर Follow जरुर करें और हमारे साथ सीधा जुड जाए, साथ ही फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर पर भी follow करें. साहिबगंज की खरबर सबसे पहले पढ़ने के लिए follow जरुर करें