भारतीय रेलवे का बड़ा फैसला, 17 मई तक लागू लॉक डाउन के बीच ही ट्रेन चलाने की घोषणा



दिल्ली : भारतीय रेलवे ने बड़ा फैसला किया है। 17 मई तक लागू लॉक डाउन के बीच ही ट्रेन चलाने की घोषणा कर दी है। इसके लिए 11 मई से ट्रेनों की बुकिंग शुरू हो जाएगाी।


12 मई से देशभर में राजधानी दिल्‍ली से 15 शहरों के लिए ट्रेनें चलेगी। 11 मई शाम 4 बजे से आइआरसीटीसी के साइट पर इसके लिए टिकटों की बुकिंग शुरू हो जाएगी।


जिन शहरों के लिए ट्रेनों की घोषणा की गई है, उनमें रांची भी शामिल है। रांची के अलावा भुवनेश्वर, हावड़ा, पटना, अहमदाबाद समेत कई स्टेशनों के लिए ट्रेनें चलेंगी। ज्ञात हो  की  दिल्ली कोई  भी ट्रेन अभी तक नहीं चलाई गई है।

Also Read: झारखंड के ये छात्र Google में करेंगे काम

माना जा रहा है कि भारतीय रेल ने पहले राउंड में अभी दिल्‍ली से दूसरे शहरों के लिए ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। इसके पीछे बड़ा कारण कोरोना वायरस से निबटने की तैयारी है।

Also Read:  होम क्वारंटाइन पालन न करने वाले मजदूरों की खेर नहीं

प्रारंभिक चरण में तमाम एहतियात के साथ शारीरिक दूरी का पालन कराते हुए यात्री सेवाएं शुरू की जा रही हैं। जिन 15 शहरों में ट्रेनें चलाई जा रही हैं, उनमें नई दिल्ली स्टेशन से डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, मडगांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू तवी के लिए ट्रेनें खुलेंगी। इसकी जानकरी रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर साझा की।

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद निचे कमेंट बटन दबा कर कमेंट और लाइक करें साथ ही TwitterFacebookInstagram पर साहिबगंज न्यूज़ Page Like करें, साथ ही  Youtube पर subscribe करें, facebook पर साहिबगंज न्यूज़ ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें.

Report: Nikhil Agarwal

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel