क्वारंटाइन केंद्र से 19 प्रवासी मजदूरों की अवधि पूर्ण होने पर मिली छुट्टी



उधवा/साहिबगंज:जिले के मोहनपुर पंचायत अंतर्गत लालबथान स्थित आईटीआई क्वारंटाइन केंद्र से 19 प्रवासी मजदूरों की अवधि पूर्ण होने पर छुट्टी दे दी गयी है।

Also Read: सार्वजनिक शौचालय जर्जर,लोग खुले में शौच करने को विवश

जानकारी के मुताबिक क्वारंटाइन केंद्र से 14 दिनों का आइसोलेशन पूर्ण होने पर शनिवार की सुबह 19 प्रवासी मजदूरों को घर जाने की अनुमति दी गयी है।

इस दौरान क्वारंटाइन के प्रभारी पिनाकी घोष ने बताया कि इंग्लिश गांव के 7राजमहल के 2 तथा जोंका 10 मजदूरों की स्वास्थ जांच कर घर भेजने की अनुमति दी गयी है।

Also Read: झारखंड के ये छात्र Google में करेंगे काम

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद निचे कमेंट बटन दबा कर कमेंट और लाइक करें साथ ही TwitterFacebookInstagram पर साहिबगंज न्यूज़ Page Like करें, साथ ही  Youtube पर subscribe करें, facebook पर साहिबगंज न्यूज़ ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें.


लेख: रबीउल आलम

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel