अब तक 2290 मजदूरों की हुई घर वापसी
May 9, 2020
Edit
उधवा/साहिबगंज: लॉकडाउन में अन्य राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों की अब घर वापसी हो रही है। सरकार व जिला प्रशासन के पहल से सैकड़ों प्रवासी मजदूर उधवा पहुंचे है।
जानकारी के मुताबिक बीडीओ सह सीओ राजेश एक्का ने बताया कि अन्य राज्यों में फंसे उधवा के लगभग 2290प्रवासी मजदूरों की घर वापसी हुई है।
यह भी पढ़ें: सांप काटने से बच्चे की मोत, राजमहल की घटना...
जिसमे 418 सरकारी पंजीकृत मजदूर ट्रैन से लाया गया है। बांकी के मजदूर निजी वाहनों से घर पहुंचें है।वही सभी मजदूरों को होम क्वारंटाइन में रहने की अपील की गई है।
यह भी पढ़ें: महाराजपुर में बिना अनुमती दुकान खोलने पर किया गया सील
जितने भी प्रवासी मजदूर अन्य राज्यों में फंसे हुए है अतिशिघ्र ही प्रशासन के द्वारा घर लाया जाएगा।वही प्रवासी मजदूरों की घर वापसी को लेकर परिजनों में खुशी का माहौल है।इस दौरान घर वापसी को लेकर मजदूरों के परिजनों ने सरकार व प्रशासन की काफी सराहना की है।
साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद निचे कमेंट बटन दबा कर कमेंट और लाइक करें साथ ही Twitter, Facebook, Instagram पर साहिबगंज न्यूज़ Page Like करें, साथ ही Youtube पर subscribe करें, facebook पर साहिबगंज न्यूज़ ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें.