साहिबगंज महिला कॉलेज में जाँच के लिए लिया गया 52 लोगों का सैंपल, नही सुधर रहे अंदर के...
May 22, 2020
Edit
साहिबगंज महिला कॉलेज में आज 52 लोगों का सैंपल लिया गया है कोरोन के जाँच के लिए, बता दें महिला कॉलेज साहिबगंज को गवर्नमेंट क्वारंटाइन केंद्र बनाया गया है. जहाँ लगभग 90 लोगों को रखा जा रहा है जो दुसरे राज्य से यहाँ आये है.
आज दिनांक 22-05-2020 को दोपहर 2:30 बजे तक 52 लोगों का सैंपल लिया गया, जिसे जाँच के लिए धनबाद भेजा जायेग. इसकी जाँच रिजल्ट 1 सप्ताह के बाद आने की बात कहा गया है. साहिबगंज में जाँच के लिए सैंपल लेने में ही 1 सप्ताह का वक्त लग रहा है उसके बाद जाँच में अलग.
पिछले 2 दिन पहले साहिबगंज में कोरोना की जाँच सुरू हो चुकी है जिसके जरिये हर घंटे 2 जाँच होता है, कोरोना जाँच के लिए आए डॉक्टर से बात करने पर बताया की यहाँ प्रेग्नेंट महिलाओ का जाँच हो रहा है, महिला कॉलेज में लिया गया सैंपल सभी पुरुषों का है इसलिए धनबाद भेजा जायेगा.
सोशल डिस्टेंस की बात करें तो ये सिर्फ पुलिस वाले बाजार में डंडे की जोर पर रिक्शा वाले, पैदल घर जा रहे मजदूर और बजार में जरुरी सामान के लिए निकले लोगों को डंडा मार कर सिखाया जा रहा है.
जहाँ कोरोना के संदिग्ध बाहर स्टेट से लाकर रखा जा रहा है वहां ऐसा कुछ नही हो रहा है, आप तस्वीर में देखिये कैसे खाने के लिए लाइन लगाया गया है, कैसे सोशल डिस्टेंस का पालन क्या जा रहा है, साहिबगंज के लोगों में सिर्फ झुटा प्रचार प्रसार कर बताया जा रहा है के क्वारंटाइन केंद्र में बहोत अच्छा सुविधा दिखा जा रहा है जो झूठ के अलावा कुछ नहीं है.
साहिबगंज न्यूज़ टीम ने महिला कॉलेज साहिबगंज के अंदर की व्यवस्था को विस्तार से विडियो बनाया है आप यहाँ क्लिक करके देखिये और साहिबगंज जिला का मुख्य कोरोना सेंटर जहाँ बाहर से आये लोगों को सबसे पहले यहाँ रजिस्ट्रेशन के लिए लाया जाता है वहां का हाल यहाँ क्लिक करके देखिये साथ ही निचे कमेंट करके बताइए क्या ये कोरोना का रोक धाम चल रहा है या बढ़ावा दिया जा रहा है.
कोरोना यहाँ से फैलने का जयादा खतरा बना हुआ है क्यूँ के यहाँ जिन लोगों को पहले से रखा गया है वहीं नए लोगों के आने पर भी डाला जा रहा है, जबकि होना ये चाहिए था के नए आए लोगों को अलग से रखा जाना चाहिए ताकि अगर उनमें संक्रमन हो तो दुसरे में न फ़ैल सके.
साहिबगंज न्यूज़ की ख़बरें पढ़ने के लिए निचे Follow बटन दबा कर Follow जरुर करें और हमारे साथ सीधा जुड जाए, साथ ही फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर पर भी follow करें. साहिबगंज की खरबर सबसे पहले पढ़ने के लिए follow जरुर करें.