साहिबगंज पहुँचे प्रवासी श्रमिक जांच के लिए पॉलिटेक्निक कॉलेज में रखा गया है
May 10, 2020
Edit
आज सुबह 79 प्रवासी श्रमिक एवं अन्य लोग जो , केरल, उड़ीसा, हजारीबाग, नागपुर से साहिबगंज पहुंचे, जिनका प्रारंभिक जाँच और होम कोरेंटिंन हेतु निबंधन पॉलीटेक्निक कॉलेज साहिबगंज में किया गया।
इन लोगों में बोरियो के 16, बरहेट के 14, मंडरो के 23, राजमहल के 13, पतना के 04, बरहरवा के 09 लोग रहने वाले हैं। जो कल हटिया पहुँचे एवं वहां से बसों के द्वारा इन्हें सुरक्षित साहिबगंज लाया गया। इन लोगों में केरल से 55, नागपुर से 09, हजारीबाग से 02, उड़ीसा से 13 लोग साहिबगंज आये।
Also Read: सार्वजनिक शौचालय जर्जर,लोग खुले में शौच करने को विवश
मेडिकल टीम ने बताया कि इनमें से 09 लोगों रेड एवं ऑरेंज ज़ोन से आये हैं इसलिए इन्हें प्रारंभिक जांच तथा सकैंनिंग के बाद रक्त जांच के लिए पॉलिटेक्निक कॉलेज रखा गया है। तथा आज उनका रक्त जांच किया जाएगा।
उन्होंने बताया खून जांच में सामान्य पाए जाने के पश्चात ही इन्हें वापस घर भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि बाक़ी सभी लोग सामान्य पाए गए हैं, तथा उन्हें प्रारंभिक जाँच कर एवं भोजन करा कर होम कोरेंटिंन के लिए घर भेज दिया गया है।
Also Read: होम क्वारंटाइन पालन न करने वाले मजदूरों की खेर नहीं...
जिला प्रशासन ने उन श्रमिकों के खाने तथा मेडिकल सुविधाओं की व्यवस्था की थी। सभी श्रमिकों को आने के तुरंत बाद खाना खिलाया गया तथा उनकी जांच की गई।
मेडिकल कर्मी द्वारा श्रमिकों को फिलहाल घर मे कोरेंटिंन रहने एवं सचेत रहना बताया गया तथा उन्हें संक्रमण के फैलाव के घटकों को भी बताया गया।
साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद निचे कमेंट बटन दबा कर कमेंट और लाइक करें साथ ही Twitter, Facebook, Instagram पर साहिबगंज न्यूज़ Page Like करें, साथ ही Youtube पर subscribe करें, facebook पर साहिबगंज न्यूज़ ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें.