ट्रक के जरिए महाराष्ट्र से दर्जनों प्रवासी मजदूर फिर हुआ रवाना



उधवा/साहिबगंज: कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर देशभर में लगाए गए लॉकडाउन में आम लोगों के साथ साथ व्यवसायी वर्ग के लोगों को भी समस्याएं हो गयी है। 

वही कोरोना काल मे सबसे ज्यादा मजदूरों को परेशानी हो रही है। अलग माध्यमों का सहारा लेकर प्रवासी मजदूर जान को जोखिम में उठाकर घर वापसी कर रहे है। जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र से दर्जनों मजदूर ट्रक रिजर्व कर घर लौट रहे है।इसमें राधानगर थाना क्षेत्र के चाँद शहर गांव के लगभग 30 मजदूर शामिल है।

वही इंतजार शेख ने बताया कि कुछ खाने पीने के सामग्री साथ लेकर चढ़े है।बुधवार को सभी मजदूर ट्रक से आ रहे है।शनिवार को सभी मजदूरों की घर वापसी होगी।

साहिबगंज न्यूज़ की ख़बरें पढ़ने के लिए निचे Follow बटन दबा कर Follow जरुर करें और हमारे साथ सीधा जुड जाए, साथ ही फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर पर भी follow करें. साहिबगंज की खरबर सबसे पहले पढ़ने के लिए follow करना ना भूले.


Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel