हवा भी शुद्ध,कम हो गया प्रदूषण का स्तर,सड़क दुर्घटनाओं में भी लगा ब्रेक
May 11, 2020
Edit
रोना महामारी से लड़ने की मिल रही ताकत
उधवा/साहिबगंज,अंगभारत(रबीउल आलम)कोरोना वायरस(कोविड-19)जैसी गंभीर महामारी की रोकथाम को लेकर देश भर में लगाए गए तीसरे चरण का लॉक डाउन के चलते जिले भर में वातावरण में शुद्धता आयी है और आपराधिक व सड़क दुर्घटनाओं में भी ब्रेक लगा है।
Also Read: साहिबगंज के इस जवान ने देश के लिए दिया बलिदान...
कोरोना लॉकडाउन के बीच शहरवासियों के लिए एक राहत भरी खबर ये है कि शहरवासियों को शुद्ध हवा मिलने लगा है।अब इस वायरस के बढ़ते संक्रमण से जंग लड़ने के लिए हमें पूरी ताकत मिल रही है।
कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर लगाए गए लॉकडाउन से जहाँ आम जीवन प्रभावित है। लोगों की कठिनाई बढ़ी है। रोजगार से लेकर व्यवसाय वर्ग के लोग तक भी इससे प्रभावित है।
Also Read: देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह दिल्ली के एम्स में भर्ती...
वहीं दूसरी ओर इस लॉक डाउन का पर्यावरण और आपराधिक घटना व सड़क दुर्घटनाओं में भी सकारात्मक प्रभाव पड़ा है। इस बावत मौसम वैज्ञानिक से लेकर पर्यावरण जानकर भी मान रहे है। जिस तरह लॉक डाउन से ध्वनि, वायु प्रदूषण सहित नदी जल जंगल व पहाड़ भी काफी हद तक संरक्षित हुआ है।
वही परिवहन के कारण होने वाली सड़क दुर्घटना और आपराधिक घटनाओं में भी ह्रास आयी है। पर्यावरण के संरक्षित रहने से इसका सीधा संबंध मानव जीवन के स्वास्थ्य से रहा है।
Also Read: आज इतने लोगों की झारखण्ड में हुई घर वापसी...
अगर पर्यावरण संरक्षित रहे तो हम कई बीमारी को मात दे सकते है।ऐसे में कोरोना संक्रमण को लेकर लगाया गया लॉक डाउन पर्यावरण के लिए संजीवनी बूटी का काम कर रहा है। मार्च और मई माह में गर्मी का प्रचंड ज्यादा रहता था लेकिन इस अवधि में तापमान में भी कमी आयी है।
लॉक डाउन में भले ही लोगों की कठिनाई हुई है परंतु लॉक डाउन ने पर्यावरण को संरक्षित करने का काम किया है।मेरे ख्याल से आनेवाले वर्षो में लॉक डाउन कुछ दिन के लिए हो तो काफी बेहतर पर्यावरण व मौसम के साथ साथ दुर्घटना व क्राइम पर भी निश्चित सुधार होगा।
साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद निचे कमेंट बटन दबा कर कमेंट और लाइक करें साथ ही Twitter, Facebook, Instagram पर साहिबगंज न्यूज़ Page Like करें, साथ ही Youtube पर subscribe करें, facebook पर साहिबगंज न्यूज़ ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें.