क्रशर मालिकों के साथ अनुमंडल पदाधिकारी की बैठक
May 9, 2020
Edit
आज मिर्जाचौकी स्थित धर्मशाला में अनुमंडल पदाधिकारी साहिबगंज पंकज कुमार साव की अध्यक्ष्ता में विभिन क्रशर ऑनर्स के साथ बैठक हुई है।
बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि वैसे वाहन जो अन्य राज्य से जिले में प्रवेश कर रहे हैं तथा उन राज्यों में कोरोना वायरस का केस पाया गया हो, उन राज्य से आने वाले ट्रकों वाहनों पर सतर्कता और निगरानी रखने की आवश्यकता है।
यह भी पढ़ें: सांप काटने से बच्चे की मोत, राजमहल की घटना...
अनुमंडल पदाधिकारी श्री साव ने सभी क्रशर मालिकों को निर्देश दिया कि यह ध्यान रखें कि ट्रकों के साथ आ रहे ड्राइवर खलासी अनावश्यक इधर-उधर न भटकें तथा पत्थर सामग्री का उठाव कर सीधे अपने गंतव्य के लिए प्रस्थान करें।
उन्होंने सभी क्रशर मालिकों को निर्देश देते हुए कहा कि वाहन चालक व खलासी भोजन के लिए इधर-उधर न भटके इसके लिए खनन पट्टाधारी क्रशर के अंदर ही उनके खाने की व्यवस्था करें।
यह भी पढ़ें: महाराजपुर में बिना अनुमती दुकान खोलने पर किया गया सील
साथ की कहा के अगर ऐसा न हो सके तो आसपास के 4-5 क्रशरों के आधार पर उन्हें एक साथ सम्बद्ध करते हुए एक खास जगह पर खाने की व्यवस्था की जाए ताकि चालकों एवं खलासियों के स्थानीय स्तर पर मूवमेंट को रोका जा सके।
उन्होंने सभी क्रशर मालिकों से कहा की सड़कों पर अनावश्यक रूप से ट्रकों का पार्किंग ना हो इसे भी सुनिश्चित कराया जाए ताकि स्थानीय नागरिकों के साथ मिक्सिंग को रोका जा सके साथ ही जो भी वाहन चालक एवं खलासी आ रहे हैं उनसे संबंधित पंजी संधारित करें ताकि यदि कोरोना पोजेटिव केस कोई पाया जाता है तो उसे ट्रेसिंग करने में सुविधा हो।
उन्होंने निर्देश देते हुए सभी क्रशर मालिकों से कहा कि उक्त पंजी में चालक खलासी का नाम,पता, गाड़ी नँबर, उनका मोबाइल नंबर आदि का उल्लेख होगा साथ ही इंसीडेंट कमांडर और थाना प्रभारी क्रशर मालिकों द्वारा उक्त तैयार किया जा रहा है डाटा को लेकर निगरानी रखेंगे कि बाहर से आने वाले सभी वाहनों के ड्राइवर खलासी का थर्मल स्क्रीनिंग किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: सार्वजनिक शौचालय जर्जर,लोग खुले में शौच करने को विवश
उन्होंने कहा कि क्रशर मालिक यह भी सुनिश्चित कराएंगे कि जो भी वाहन आ रहे हैं उन सभी के चालक खलासी का थर्मल स्क्रीन हो रही है और उनका मेडिकल रिकॉर्ड भी तैयार करें।
बैठक में थर्मल सक्रीनिंग के लिए मेडिकल टीम के साथ सामाजिक कार्यकर्ताओं का टैग किया गया इसके लिए कुछ कार्यकर्ताओं को भी चिन्हित किया गया।
बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमान मरांडी, अंचल पदाधिकारी सुनीता किस्कु, विभिन्न क्रशर मालिक, समाज के गणमान्य आदि उपस्थित थे।
साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद निचे कमेंट बटन दबा कर कमेंट और लाइक करें साथ ही Twitter, Facebook, Instagram पर साहिबगंज न्यूज़ Page Like करें, साथ ही Youtube पर subscribe करें, facebook पर साहिबगंज न्यूज़ ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें.