नक्सलियों ने मचाया उत्पाद, सड़क निर्माण में लगे पोकलेन मशीन को किया आग के हवाले
May 6, 2020
Edit
गया के डुमरिया प्रखंड के मैगरा थाना क्षेत्र के चन्द्रिया गांव के समीप सड़क निर्माण में लगे पोकलेन को भारत नव निर्माण नक्सली सगठन ने आग के हवाले कर दिया है, बीती रात हथियार बंद नक्सली संगठन के दस्ता के 6 लोग पहुंचे और सड़क निर्माण में लगे कल्याणी कंट्रक्शन कंपनी पोकलेन को आग हवाले कर दिया जाते जाते नक्सली पर्चा भी छोड़ कर गए है.
यह भी पढ़ें: नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म...
नक्सली संगठन के द्वारा कल्याणी कंट्रक्शन कंपनी से लेवी का डिमांड किया था और लेवी नहीं मिलने पर नक्सलियों ने घटना को अंजाम दिया है घटना के बाद घटना स्थल पर पुलिस पहुँच कर मामले की जाँच में जुट गई है
वंही गया के एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया की मैगरा थाना क्षेत्र में जो घटना घटी है वह आपराधिक घटना है और घटना में शामिल अपराधियों की पहचान हो चुकी है.
यह भी पढ़ें: पुलिस देख भागी बाराती, दूल्हा दूल्हा पर केस दर्ज
गिरफ्तारी के लिए छापेमारी किया जा रहा है और जल्द की गिरफ्तार कर लिया जायेगा लेवि के डिमांड की बात अभी सामने नहीं आया है और अकशर इस तरह की घटना लेवी की मांग को लेकर किया जाता है. इस खबर का विडियो भी जरी हुआ है, यहाँ क्लिक करके विडियो देखिये.
साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद निचे कमेंट बटन दबा कर कमेंट और लाइक करें साथ ही Twitter, Facebook, Instagram पर साहिबगंज न्यूज़ Page Like करें, साथ ही Youtube पर subscribe करें, facebook पर साहिबगंज न्यूज़ ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें.