साहिबगंज के इस जवान ने देश के लिए दिया बलिदान



छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले बीजापुर के जंगलों में सोमवार को सरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई।  इस मुठभेड़ में केंद्रीय रिजर्व सुरक्षा बल (CRPF) का जवान शहीद हो गया।  बिलासपुर के आईजी दीपांशु काबरा ने इसकी जानकारी अपने ट्वीटर हैंडल के जरिए दी। यह घटना दोपहर 2 बजे की बताई जा रही है। 

Also Read: आज इतने लोगों की झारखण्ड में हुई घर वापसी...

उन्होंने लिखा कि सीआरपीएफ की 170वीं बटालियन के जवान मुन्ना यादव नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हो गए।  शहीद जवान मुन्ना यादव मूलतः झारखंड के साहेबगंज जिले के ग्राम महादेव गंज निवासी थे। बिलासपुर के आईजी दीपांशु काबरा ने बताया की शहीद जवान मुन्ना यादव के पार्थिव शरीर को एयरपोर्ट के पुराने टर्मिनल में गार्ड ऑफ ऑनर देकर हेलीकॉप्टर से उनके पैतृक निवास भेजा जाएगा। 

Also Read: देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह दिल्ली के एम्स में भर्ती...

बिलासपुर आईजी दीपांशु काबरा ने बताया कि सुरक्षाबलों को अपने गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि बीजापुर के जंगलों में नक्सली एक स्थान पर इकट्ठा हुए हैं. छत्तीसगढ़ पुलिस और सीआरपीएफ ने एक जॉइंट सर्च ऑपरेशन प्लान किया। पुलिस और सीआरपीएफ के जवान जंगलों की तरफ बढ़े।  

नक्सली जंगल के बहुत अंदरूनी हिस्से में छिपे हुए थे।  सुरक्षाबलों को अपनी ओर आते देख नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी।  इस गोलीबारी में सीआरपीएफ जवान मुन्ना यादव शहीद हो गए। शहादत तुम्हारी याद रहेगी

साहिबगंज न्यूज़ की ख़बरें पढ़ने के लिए निचे Follow बटन दबा कर Follow जरुर करें और हमारे साथ सीधा जुड जाए, साथ ही फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर पर भी follow करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel