पुलिस व प्रशासन ने निकाला फ्लैग मार्च,लोगों से की घरों में रहने की अपील
May 13, 2020
Edit
उधवा/साहिबगंज:लॉकडाउन का शख्ती से पालन कराने को लेकर पुलिस व प्रशासन ने फ्लैग मार्च निकाला जानकारी के मुताबिक फ्लैग मार्च थाना मुख्यालय से निकलकर उधवा,कचहरी घाट सरफराजगंज, इंग्लिश, फूदकीपुर, नासघाट होते हुए पियारपुर अमानत सहित विभिन्न क्षेत्रों तक निकाला गया।
इस दौरान बीडीओ सह सीओ राजेश एक्का ने लोगों से कहा कि लॉक डाउन का शख्ती से आ अनुपालन करे।किसी झूठी अपवाह पर ध्यान न दे।अगर कोई झूठी अपवाह फैलाने की कोशिश करे तो अविलंब इसकी जानकारी पुलिस प्रशासन को दे।बेवजह अपने घरों से न निकले।घर पर रहिए,स्वास्थ्य रहे।
मौके पर प्रशिक्षु सहायक अवर निरीक्षक प्रणीत पटेल,गौरव कुमार,जगन्नाथ पान व अमन कुमार सहित अन्य पुलिस बल मौजूद थे।
साहिबगंज न्यूज़ की ख़बरें पढ़ने के लिए निचे Follow बटन दबा कर Follow जरुर करें और हमारे साथ सीधा जुड जाए, साथ ही फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर पर भी follow करें. साहिबगंज की खरबर सबसे पहले पढ़ने के लिए follow करना ना भूले.