सार्वजनिक शौचालय जर्जर,लोग खुले में शौच करने को विवश



उधवा/ साहेबगंज:सरकार की तरफ से आम जनता को  को बाहर में शौच करना नहीं पड़े इस लिए सरकार ने उद्देश्य को पूरा करने के लिए हर सार्वजनिक स्थानों में शौचालयों का निर्माण किया गया है।

परन्तु स्वच्छ भारत मिशन योजना की पोल खोल कर रख दी है। स्वच्छ भारत अभियान के तहत विभिन्न मद के तहत प्रखंड में निर्मित सैकड़ों सार्वजनिक शौचालय है। लेकिन स्वच्छता विभाग की लापरवाही, जनप्रतिनिधियों की उदासीनता,और आम जनता की जागरूकता की कमी की वजह से शौचालय खराब पड़े है या फिर जर्जर अवस्था खंडहर में तब्दील हो चुका है।

यह भी पढ़ें: अब तक 2290 मजदूरों की हुई घर वापसी

ताजा समाचार उधवा प्रखंड के पंचायत उत्तरी बेगमगंज,हाटपाड़ा घाट की है।जो गांव की सैकड़ों ग्रामीण लोग को इस घाट में आना जाना लगा रहता है। इस सार्वजनिक शौचालय का निर्माण करीब तीन चार वर्ष पूर्व में विधायक निधि से हुआ था।

यह भी पढ़ें: झारखंड में 12 महिनों के लिए पान मसाला पर पूरी तरह प्रतिबंध

जिसका का योजना संख्या 86/2015 - 16 है।कुल स्वीकृत राशि 200000/-(दो लाख)रुपये का है। यहां पंचायत उत्तरी बेगमगंज का मिडिल सेंटर है। साप्ताहिक हाट, पुरानी पंचायत, भवन, उपस्वास्थ्य केंद्र आदि है। जनप्रतिनिधि एवं आलाधिकारियों भी आते जाते रहते हैं ।

यह भी पढ़ें: सांप काटने से बच्चे की मोत, राजमहल की घटना...

लेकिन किसी की नजर जर्जर हो चुकी सार्वजनिक शौचालय में नहीं जाता है। जिससे आम ग्रामीणों को खुले में शौच करने के लिए मजबूर हैं। ग्रामीण कृष्ण मंडल,मिठुन मंडल, अरुण मंडल, शंकर मंडल आदि का कहना है कि उक्त शौचालय कई वर्षो से जर्जर अवस्था में है,और स्वच्छता विभाग एवं जनप्रतिनिधि मौन है। ग्रामीणों ने विभाग से अविलंब शौचालय मरम्मती की मांग की है।

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद निचे कमेंट बटन दबा कर कमेंट और लाइक करें साथ ही TwitterFacebookInstagram पर साहिबगंज न्यूज़ Page Like करें, साथ ही  Youtube पर subscribe करें, facebook पर साहिबगंज न्यूज़ ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें.






Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel