अब पुलिस का काम ये लोग करेंगे इलाके में, होम क्वारंटाइन पालन न करने वाले मजदूरों की खेर नहीं
May 9, 2020
Edit
साहिबगंज: कोरोना के बढ़ते महामारी को रोकने के लिए शरकार हर जरुरी कदम उठा रही है, ऐसे में झारखण्ड सरकार भी सभी प्रवासी मजदूरों की घर वापसी में लगा हुआ है.
Also Read: झारखंड के ये छात्र Google में करेंगे काम
कई स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है जिससे मजदूरों को घर वापसी कराया जा रहा है, सभी को जाँच करके के बाद हाथ में मोहर लगा कर home quarantine किया जा रहा है.
पर लगातार सिकायत मिल रही थी के बहार से आये मजदुर home quarantine का पालन नहीं कर रहे है और घर से बाहर खुले में खुले घूम रहे है, जिससे लोगों में कोरोना का दहसत लगातार बना हुआ है.
Also Read: सार्वजनिक शौचालय जर्जर,लोग खुले में शौच करने को विवश
इस स्तिथि को देखते हुवे प्रखण्ड विकास पदाधिकारी राजमहल नें सभी मुखीया, वार्ड सदस्य, पंचायत सचिव, जनसेवक, रोजगार सेवक, आँगन बड़ी सेविका सभी को अपने पंचायत के सोशल पुलिस के रूप में कार्य करने का निर्देश गया है.
साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद निचे कमेंट बटन दबा कर कमेंट और लाइक करें साथ ही Twitter, Facebook, Instagram पर साहिबगंज न्यूज़ Page Like करें, साथ ही Youtube पर subscribe करें, facebook पर साहिबगंज न्यूज़ ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें.