अनियंत्रित होकर वाहन पलटी,कोई हताहत नही



उधवा/साहिबगंज: देशभर में लॉकडाउन लागू होने पर विभिन्न राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों को सबसे ज्यादा कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

लॉकडाउन में कामकाज ठप हो जाने से मजदूरों के समक्ष खाने पीने के लाले पड़ गए है। लोग विभिन्न माध्यमों का सहारा लेते हुए घर लौट रहे है।वही केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार के पहल से विभिन्न राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों को घर लाने का शिलशिला जारी है।

प्रवासी मजदूर निजी वाहन भाड़े कर घर लौट रहे है।इसी क्रम मे प्रवासी मजदूरों से भरा एक वाहन हरियाणा से चलकर श्रीधर दियारा की ओर आ रही थी। 

जो राधानगर थाना क्षेत्र के कटहलबाड़ी-खसपुरा आरईओ सड़क के जयंतीग्राम के समीप शनिवार के अहले सुबह अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पोखरा में जा गिरी।

जिसमे किसी की हताहत होने की खबर नहीं है।बताया जाता है कि चार दिन पूर्व दिल्ली से आधा दर्जन लोगों को लेकर श्रीधर आ रही थी।बस पांच मिनट का सफर बचा था। 

वही चालक ने अपना नियंत्रण खोते हुए एक पोखरा में ले जा गिरा।वाहन में श्रीधर के आधा दर्जन मजदूर मौजूद थे। हालांकि कुछ मजदूरों को हल्की सी खरोंचे आयी है।

समाचार लिखे जाने तक ग्रामीणों के सहयोग से वाहन को घटनास्थल से काफी कड़ी मशक्कत के बाद उठा लिया गया है।घटना की जानकारी राधानगर थाना को नही दी गयी है।

साहिबगंज न्यूज़ की ख़बरें पढ़ने के लिए निचे Follow बटन दबा कर Follow जरुर करें और हमारे साथ सीधा जुड जाए, साथ ही फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर पर भी follow करें. साहिबगंज की खरबर सबसे पहले पढ़ने के लिए follow जरुर करें


Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel