नगर निकायों का चुनाव टला : झारखंड, यहाँ पढ़ें आयोग का आदेश
May 6, 2020
Edit
झारखंड राज्य चुनाव आयोग ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए आठ नगरपालिकाओं में होनेवाला चुनाव स्थगित कर दिया है, आयोग ने मंगलवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया।
यह भी पढ़ें: इस इलाके को छोड़, पूरे देश में CBSE की परीक्षाएं रद्द...
यह चुनाव मई-जून माह में होना था पर कोरोना के संक्रमण को देखते हुवे इसे स्थगित किया गया है। इससे पहले आयोग ने चार मई को गृह विभाग एवं नगर विकास विभाग के पदाधिकारियों की बैठक बुलाई थी.
जिसमें आयोग ने चुनाव स्थगित करने का निर्णय लिया गया। बता दें कि आठ नगरपालिकाओं का कार्यकाल जून माह में समाप्त हो रहा है और आठों नगरपालिकाओ में चुनाव स्थगित किया गया है.
यह भी पढ़ें: असहाय लोगों के बीच किया राशन सामग्री का वितरण
जिन नगर निकायों का चुनाव टाला गया है, उनमें धनबाद नगर निगम, देवघर नगर निगम, चास नगर निगम, झुमरी तिलैया नगर परिषद शामिल हैं।