उधवा में प्रशासन ने निकाला फ्लैग मार्च,लोगों से की घरों में रहने की अपील



उधवा/साहिबगंज: कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर देश भर में तीसरे चरण का लॉकडाउन लागू है। वही कोरोना से निपटने के लिए प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरी तरह से सतर्क है।सरकार व जिला प्रशासन के द्वारा बाहरी राज्य में फंसे प्रवासी मजदूरों को घर लाया जा रहा है।

वही प्रवासी मजदूरों की थर्मल स्क्रीनिंग के बाद होम क्वारंटाइन में रखने की नसीहत दी जा रही है, लेकिन प्रवासी मजदूर होम क्वारंटाइन में न रहकर इधर उधर घूम रहे है।इसी को देखते हुए शुक्रवार को प्रशासन के द्वारा फ्लैग मार्च निकाल कर लोगों को अपने अपने घरों में रहने की अपील की।

यह भी पढ़ें: महाराजपुर में बिना अनुमती दुकान खोलने पर किया गया सील

इस दौरान फ्लैग मार्च में जो प्रवासी मजदूर अन्य राज्यों से लौटकर अपने घर आए है वैसे मजदूरों को घरों में रहने की नसीहत दी गयी। विदित हो कि पूर्वी उधवा तथा पश्चिमी उधवा में बीते चार दिन पहले जिला प्रशासन के द्वारा प्रवासी मजदूरों को सेंपल लेकर होम क्वारंटाइन में रहने की बात कही गयी थी।

लेकिन प्रवासी मजदूर होम क्वारंटाइन में न रहकर खुलेआम घूम रहे थे।इस बावत शुक्रवार को अनुमंडल अधिकारी कर्ण सत्यार्थी के नेतृत्व में उधवा के विभिन्न जगहों तक फ्लैग मार्च निकाल कर लोगों को अपने अपने घरों में रहने की अपील की गई।

यह भी पढ़ें: झारखंड में 12 महिनों के लिए पान मसाला पर पूरी तरह प्रतिबंध

वही फ्लैग  मार्च में राधानगर थाना प्रभारी ब्रजेन्द्र कुमार सिंह,बीडीओ राजेश एक्का,एसडीपीओ केके महतो,मुखिया मनोहर मरांडी सहित राधानगर थाना के पुलिस मौजूद थे।

यह भी पढ़ें: सांप काटने से बच्चे की मोत, राजमहल की घटना...

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद निचे कमेंट बटन दबा कर कमेंट और लाइक करें साथ ही TwitterFacebookInstagram पर साहिबगंज न्यूज़ Page Like करें, साथ ही  Youtube पर subscribe करें, facebook पर साहिबगंज न्यूज़ ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें.




Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel