क्षेत्र में जनता को हो रही समस्याओं से अवगत कराया, प्रखंड विकास पदाधिकारी से मिल प्रवक्ता
May 6, 2020
Edit
बोरियो, साहिबगंज: झारखंड मुक्ति मोर्चा के बोरियो विधानसभा के वरिष्ठ नेता सह जिला प्रवक्ता मों सलीम अंसारी एवं प्रखंड सचिव रिजवान अंसारी नें बताया कि कोरोना वायरस की इस संकट की घड़ी में बोरियो प्रखंड कार्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी दयानंद कारजी एवं बीपीओ के समक्ष बोरियो प्रखंड में हो रही जनता की समस्या को लेकर विस्तार पूर्वक बातें की।
यह भी पढ़ें: नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म, एक आरोपी गिरफ्तार...
जिला प्रवक्ता ने बताया जन वितरण प्रणाली के द्वारा राशन आवंटन सही तरीके नही होने की मिली थी शिकायत एवं जिनका राशन कार्ड ऑनलाइन पंजीकरण हो चुका है। उनको राशन देने की बात हुई है।
और जो परिवार अत्यंत गरीब, निरीह हैं उनको भी राशन उपलब्ध कराए जाने की बात हुई है, जिनका लेबर कार्ड आधार कार्ड से पंजीकरण नही है, उन सभी का अविलंब जोड़ने की बात हुई है।
प्रखंड में चल रहे दीदी किचन दाल भात योजना एवं मुख्यमंत्री दाल भात योजना में भोजन सुचारु रूप से चलें एवं वैसे लोग जो गरीब एवं निर्धन परिवार हैं उनको भोजन करवाने की बात हुई है।
यह भी पढ़ें: इस इलाके को छोड़, पूरे देश में CBSE की परीक्षाएं रद्द...
इस आशय की जानकारी माननीय विधायक श्री लोबिन हेंब्रम जी को दे दी गई है। इस दौरान बीपीओ,सीओ सभी पदाधिकारीगण मौजूद थे।
साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद निचे कमेंट बटन दबा कर कमेंट और लाइक करें साथ ही Twitter, Facebook, Instagram पर साहिबगंज न्यूज़ Page Like करें, साथ ही Youtube पर subscribe करें.