पुलिस देख भागी बाराती, दूल्हा दूल्हा पर केस दर्ज : कोडरमा झारखण्ड


पुलिस देख भागी बाराती, दूल्हा दूल्हा पर केस दर्ज : कोडरमा झारखण्ड
change picture!

कोडरमा :लॉक डाउन के बिच कोडरमा जिला के तिलैया थाना क्षेत्र के इंदरवा में शादी समारोह  भारी पड़ गया. दूल्हा-दुल्हन के साथ-साथ ५० लोगों पर केस दर्ज किया गया है, सूर्य मंदिर में इंदरवा के सूरज यादव पिता उपेंद्र यादव व डोमचांच के मधुबन की डॉली कुमारी पिता सुरेश यादव परिणय सूत्र में बंधने ही वाले थे कि पुलिस पहुंच गयी. पुलिस की गाड़ी को देखते ही बाराती भाग खड़े हुए.


लॉक डाउन के कारण बगैर अनुमति किसी भी समारोह के आयोजन पर पूरी तरह से रोक लगी हुई है, खास कर झारखण्ड में कोई छुट नहीं है. फिर इंदरवा सूर्य मंदिर में 50 से ज्यादा लोग जमा थे और वर-वधू पक्ष के अलावा कुछ बाराती भी लॉकडाउन में होने वाली इस शादी का गवाह बनने पहुंचे थे.

पुलिस ने दोनों पक्षों से वैध कागजात की मांग की परमिशन की तो वर पक्ष की ओर से बी.डी.ओ. को दिया गया आवेदन ही दिखाया गया, जबकि इस आवेदन के आलोक में बी.डी.ओ से शादी समारोह की अनुमति नहीं मिली थी.
थाना के ए.एस.आई. विकेश कुमार के बयान पर कांड संख्या 67/20 दर्ज किया गया है, इसमें कहा गया है कि 5 मई 2020 को मैं दिवा गश्ती में सशस्त्र बल के साथ भ्रमणशील था. करीब 3 बजे सूचना मिली कि छठ तालाब इंदरवा बस्ती में कोविड-19 के गाइडलाइन का उल्लंघन कर शादी हो रही है, तो देखा कि शादी में करीब 50 लोगों की भीड़ जमा है. पुलिस की गाड़ी देखकर ये लोग भागने लगे.

एएसआई ने आगे कहा है कि कोविड-19 लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए शादी में शामिल होना नियम विरुद्ध है. इससे कोविड-19 जैसी घातक जानलेवा बीमारी का संकट बढ़ने का खतरा है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने 10 नामजद के अलावा 40 अज्ञात लोगों पर आइपीसी की धारा 188, 270 व आपदा प्रबंधन अधिनियम 51 ख के तहत प्राथमिकी दर्ज की है.

बिना अनुमति विवाह के इस मामले में दूल्हा सूरज यादव (23) पिता उपेंद्र यादव निवासी इंदरवा बस्ती वार्ड नंबर 5 के साथ दुल्हन डॉली कुमारी (20) पिता सुरेश यादव निवासी मधुबन डोमचांच के अलावा शादी कराने वाले पंडित बबूलाल पांडेय पिता स्व राजेश्वर पांडेय निवासी इंदरवा बस्ती को भी आरोपी बनाया गया है.

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद निचे कमेंट बटन दबा कर कमेंट और लाइक करें साथ ही TwitterFacebookInstagram पर साहिबगंज न्यूज़ Page Like करें, साथ ही Youtube पर subscribe करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel