प्रयागराज से साइकिल से पांच दिन का सफर तय कर पहुंचे उधवा
May 13, 2020
Edit
उधवा/साहिबगंज: लॉकडाउन में फंसे उधवा प्रखंड के चाँदशहर गांव के लगभग 40 प्रवासी मजदूर उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से साइकिल के द्वारा पांच दिन का सफर तय कर अपने गांव लौटे।
जानकारी के मुताबिक सभी मजदूर पांच छह महीने पहले रोजगार के लिए प्रयागराज गए थे। वही लॉकडाउन में कामकाज ठप हो जाने के कारण सभी मजदूरों के समक्ष भुखमरी की नौबत आ गयी थी।
इस दौरान मजदूरों ने बताया कि शनिवार को वहाँ से निकलकर लगभग 750 सौ किमी तक साइकिल से पांच दिन का सफर तय कर बुधवार को गांव लौटे है। वही सभी मजदूरों का राजमहल में जांच किया गया तथा 14 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन में रहने की बात कही गयी।
साहिबगंज न्यूज़ की ख़बरें पढ़ने के लिए निचे Follow बटन दबा कर Follow जरुर करें और हमारे साथ सीधा जुड जाए, साथ ही फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर पर भी follow करें. साहिबगंज की खरबर सबसे पहले पढ़ने के लिए follow करना ना भूले.