महिला कॉलेज क्वारंटाइन केंद्र में आज श्रमिकों के बीच खाने में चिकन और...



साहिबगंज: महिला कॉलेज क्वारंटाइन केंद्र में आज श्रमिकों के बीच खाने में चिकन और चावल दिया गया, कोरेंटिंन केंद्रों में घर से दूर कोरेंटिंन अवधि बिता रहे लोगों के लिए जिला प्रशासन द्वारा पौष्टिक तथा स्वादिष्ठ भोजन की व्यवस्था की जा रही है।

पायुक्त वरुण रंजन कहते हैं जिला प्रशासन कोरेंटिंन अवधि बिता रहे लोगों के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता है तथा चाहता है कि लोगों को ऐसा न लगे कि वह घर से दूर हैं।

Also Read: साहिबगंज में 5 कोरोन पॉजिटिव ? शहर में खोफ का माहोल


अपने परिवार जनों से दूर जिला प्रशासन की श्रमिकों को घर जैसा अनुभव देने का पूरा प्रयास करेगी तथा वह सभी लोगों को मुस्कुराते हुए चेहरे के साथ वापस भेजना चाहती है।

उपायुक्त श्री रंजन ने बताया कि सभी कोरेंटिंन केंद्रों की बेहतरी का पहला कदम हमने खाने की गुणवत्त्ता में सुधार से शुरू किया है, इस संकट की स्थित में जब लोग अपने परिवार से दूर हैं तो ऐसे में जिला प्रशासन एवं समाज की जिम्मेदारी बनती है कि उन सभी लोगों की हौसलाअफजाई करे और इसी बाबत उनमें अच्छे भोजन के ज़रिए सकारात्मक विचार डालने का प्रयास किया जा रहा है।

साहिबगंज न्यूज़ की ख़बरें पढ़ने के लिए निचे Follow बटन दबा कर Follow जरुर करें और हमारे साथ सीधा जुड जाए, साथ ही फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर पर भी follow करें. साहिबगंज की खरबर सबसे पहले पढ़ने के लिए follow जरुर करें

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel