झारखंड के ये छात्र Google में करेंगे काम
May 9, 2020
Edit
रांची: जानकारी के अनुसार झारखण्ड के 3 स्टूडेंट्स को google ने चयन किया है, बीआइटी मेसरा रांची और देवघर कैंपस से से हुआ है इन विद्यार्थियों का चयन, इनमें बीआइटी मेसरा रांची कैंपस के विनीत सिंह, विवेक निगम और बीआइटी मेसरा देवघर कैंपस के स्वप्निल सिन्हा शामिल हैं.
Also Read: अब तक 2290 मजदूरों की हुई घर वापसी
देश भर के विभिन्न तकनीकी संस्थानों से करीब 550 विद्यार्थियों का चयन प्रोग्राम के लिए हुआ है. बी.आइ.टी. देवघर कैंपस के छात्र स्वप्निल सिन्हा चयनित प्रतिभागियों में से एक हैं. स्वप्निल मूल रूप से गिरिडीह के हैं और बीआइटी मेसरा देवघर कैंपस के कंप्यूटर सांइस इंजीनियरिंग के द्वितीय वर्ष के विद्यार्थी हैं.
Also Read: सार्वजनिक शौचालय जर्जर,लोग खुले में शौच करने को विवश
स्वप्निल ने बताया कि उन्होंने गूगल समर ऑफ कोड प्रोग्राम में हिस्सा लिया था. उन्होंने फरवरी से अप्रैल माह तक विकिपीडिया की सहायक कंपनी विकिमीडिया के लिए काम किया. स्वप्निल ने विकिमीडिया फाउंडेशन से जुड़कर उनके सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, सॉफ्टवेयर डिजाइनिंग से लेकर कोडिंग के काम सीखे और अपने वर्क एक्सपीरियंस से सॉफ्टवेयर डेवलपिंग प्रपोजल तैयार किया. इसके बल पर ही उनका चयन हुआ है.
स्वप्निल ने बताया कि वह अब अगस्त माह तक विकिमीडिया के साथ जुड़कर काम करेंगे. इसके लिए उन्हें गूगल फाउंडेशन की ओर से 3000 यूएस डॉलर यानी करीब दो लाख 20 हजार रुपये की स्कॉलरशिप मिलेगी. स्कॉलरशिप की रकम उन्हें तीन किस्तों में मिलेगी.
Also Read: झारखंड में 12 महिनों के लिए पान मसाला पर पूरी तरह प्रतिबंध
बीआइटी देवघर कैंपस के निदेशक प्रो आरसी झा ने स्वप्निल के चयन पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों का चयन अच्छी कंपनी में हुआ है, इस वर्ष बी.आइ.टी. मेसरा देवघर कैंपस के 80 फीसदी विद्यार्थियों का प्लेसमेंट हुआ है. विद्यार्थी पांच लाख रुपये से लेकर 14 लाख रुपये तक के पैकेज में चयनित हुए हैं.
साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद निचे कमेंट बटन दबा कर कमेंट और लाइक करें साथ ही Twitter, Facebook, Instagram पर साहिबगंज न्यूज़ Page Like करें, साथ ही Youtube पर subscribe करें, facebook पर साहिबगंज न्यूज़ ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें.