झारखंड सरकार ने की बड़ी घोषणा, देखें अनलॉक-1 में क्‍या मिली छूट


झारखंड सरकार ने की बड़ी घोषणा,देखें अनलॉक-1 में क्‍या मिली छूट

झारखंड ने लॉकडाउन 5 और अनलॉक 1 को लेकर बड़ी घोषणा की है। लॉकडाउन-पांच के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में छूट के निर्णय को लेकर राज्‍य सरकार ने आदेश जारी कर दिया है। सोमवार को सरकार ने रेस्‍टोरेंट खोलने, वाहनों के शो रूम खोलने, तमाम बाजार की दुकानें खोलने, एक जिले से दूसरे जिले में ट्रांसपोर्टिंग और रिक्शा, टेंपो, ई-रिक्शा और नॉर्मल रिक्शा का परिचालन शुरू करने की घो‍षणा की है।

झारखंड सरकार ने की बड़ी घोषणा, देखें अनलॉक-1 में क्‍या मिली छूट


Also readजिला प्रशासन से दुकानदारों की शांतिपूर्ण अपील

जानें किन चीजों को खोलने की अनुमति झारखण्ड सरकार ने दी:

* मोबाइल सर्विस सेंटर, घड़ी दुकानें, इलेक्ट्रानिक दुकानें, टीवी और कम्प्यूटर से संबंधित सभी दुकानें, कॉल सेंटर।
* भारी मशीनरी, जेनटेरटर, आइटी के हार्डवेयर पार्ट्स, नेटवर्किंग से संबंधित सामग्री, सॉफ्टेवयर और टेलीकॉम से संबंधित सामग्री।
* ऑटोमोबाइल सेक्टर
* ज्वेलरी, चश्मे की दुकान, किचन से संबंधित सारी दुकानें, फर्नीचर, गैरेज, मोटर वर्कशॉप।
* ग्राहकों को बैठकर नहीं खोलने जाने के शर्त पर रेस्टॉरेंट खोले जायेंगे।
* जिले के अंदर रिक्शा, टेंपो, ई-रिक्शा और नॉर्मल रिक्शा का परिचालन होगा।
* धार्मिक स्थल रहेंगे बंद रहेंगे।
* झारखंड में कपड़े, श्रृंगार की दुकान को खोलने की इजाजत नहीं।
* अंतर जिला परिवहन (ऑटो रिक्शा/टेम्पो/ई-रिक्शा/रिक्शा)


साहिबगंज न्यूज़ की ख़बरें पढ़ने के लिए निचे Follow बटन दबा कर Follow जरुर करें और हमारे साथ सीधा जुड जाए, साथ ही फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर पर भी follow करें. साहिबगंज की खरबर सबसे पहले पढ़ने के लिए follow जरुर करें। 

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel