सदर अस्पताल साहिबगंज में 10 लोगों का सैंपल लिया गया...


सदर अस्पताल साहिबगंज में 10 लोगों का सैंपल लिया गया

साहिबगंज: आज दोपहर 3:30 बजे तक 10 लोगों का सैंपल लिया गया जो साहिबगंज के अलग-अलग सरकारी क्वारंटाइन केंद में रखा गया है.


इसकी जाँच रिजल्ट 1 से 2 बाद में आने की बात कही गई है. इसकी जाँच ट्रू-नेट मशीन से साहिबगंज में ही होगी. साहिबगंज में कोरोना की जाँच चालू है जिसके जरिये हर घंटे 2 जाँच होता है.


झारखंड के सभी जिलों में RT-PCR टेस्ट की व्यवस्था उपलब्ध नहीं है। झारखण्ड के सिर्फ 3 जिले रांची, धनबाद और जमशेदपुर में भी RT-PCR टेस्ट की व्यवस्था उपलब्ध है। इसलिए कोरोना संदिग्धों की पहचान के लिए झारखंड के सभी जिलों में ट्रू-नेट मशीन से जांच की जा रही है।

ट्रू नेट में अगर परिणाम पॉजिटिव आती है तो जांच के बाद पुष्टि के लिए RT-PCR  लैब में सैंपल भेजा जाता है क्यूँ के ये सटीक परिणाम नही देती है। हल ही में साहिबगंज में ट्रू नेट मशीन की जांच में 5 पॉजिटिव मिले थे,  पर RT-PCR जांच में सभी निगेटिव पाया गया है।

साहिबगंज न्यूज़ की ख़बरें पढ़ने के लिए निचे Follow बटन दबा कर Follow जरुर करें और हमारे साथ सीधा जुड जाए, साथ ही फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर पर भी follow करें. साहिबगंज की खरबर सबसे पहले पढ़ने के लिए follow जरुर करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel