25 लाख रुपये की लालच में आने से बचा युवक
Jun 25, 2020
Edit
उधवा/साहिबगंज: राधानगर थाना क्षेत्र के अकुंबन्ना गांव में फ्रॉड द्वारा 25 लाख रुपये के लालच में आने से एक युवक बाल बाल बच गया।
जानकारी के मुताबिक गुरुवार को अकुंबन्ना गांव के एक युवक को फ़ोन पर किसी फ्रॉड द्वारा कौन बनेगा करोड़पति से बोलने की बात कहकर उक्त युवक के नंबर पर फोन किया।
इस दौरान फोन पर फ्रॉड ने उक्त युवक से कहा कि कौन बनेगा करोड़पति में 25 लाख रुपये का लॉटरी आपके नाम लगा है।
लॉटरी के नाम पर उक्त युवक से 16 हजार रुपये बैंक में जमा करने को कहा गया। इसके बाद उक्त युवक को बैंक अकाउंट में 16हजार राशि जमा करने के लिए बैंक का अकाउंट नंबर भी दिया गया।
उक्त फ्रॉड के अकाउंट में 16 हजार जमा कर ही रहे थे कि संयोगवंश उक्त स्थान पर क्षेत्र भ्रमण के दौरान अंगभारत की टीम वहाँ पहुंची।
चार पांच युवक आपस मे फ्रॉड के बारे में चर्चा कर रहे थे।मौके पर अंगभारत की टीम ने उक्त युवक को फ्रॉड के झांसे में आने से मना किया।
उन्हें हिदायत दी कि किसी भी फ्रॉड के झांसे में न आये।फ्रॉड द्वारा लोगों को मोटी मोटी लॉटरी की रकम की बात कहकर उन्हें बहला फुसलाकर मोटी रकम वसूलते है, लेकिन कोई लॉटरी नही लगती है।
कहा कि ऐसे फ्रॉड लोगों से हमेशा सावधान रहें।विदित हो कि दो हफ्ते पूर्व भी अकुंबन्ना से लॉटरी के नाम पर एक युवक 50हजार रुपये की ठगी का शिकार हुआ था।
साहिबगंज न्यूज़ की ख़बरें पढ़ने के लिए निचे Follow बटन दबा कर Follow जरुर करें और हमारे साथ सीधा जुड जाए, साथ ही फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर पर भी follow करें. साहिबगंज की खरबर सबसे पहले पढ़ने के लिए follow जरुर करें.
जानकारी के मुताबिक गुरुवार को अकुंबन्ना गांव के एक युवक को फ़ोन पर किसी फ्रॉड द्वारा कौन बनेगा करोड़पति से बोलने की बात कहकर उक्त युवक के नंबर पर फोन किया।
इस दौरान फोन पर फ्रॉड ने उक्त युवक से कहा कि कौन बनेगा करोड़पति में 25 लाख रुपये का लॉटरी आपके नाम लगा है।
लॉटरी के नाम पर उक्त युवक से 16 हजार रुपये बैंक में जमा करने को कहा गया। इसके बाद उक्त युवक को बैंक अकाउंट में 16हजार राशि जमा करने के लिए बैंक का अकाउंट नंबर भी दिया गया।
उक्त फ्रॉड के अकाउंट में 16 हजार जमा कर ही रहे थे कि संयोगवंश उक्त स्थान पर क्षेत्र भ्रमण के दौरान अंगभारत की टीम वहाँ पहुंची।
चार पांच युवक आपस मे फ्रॉड के बारे में चर्चा कर रहे थे।मौके पर अंगभारत की टीम ने उक्त युवक को फ्रॉड के झांसे में आने से मना किया।
उन्हें हिदायत दी कि किसी भी फ्रॉड के झांसे में न आये।फ्रॉड द्वारा लोगों को मोटी मोटी लॉटरी की रकम की बात कहकर उन्हें बहला फुसलाकर मोटी रकम वसूलते है, लेकिन कोई लॉटरी नही लगती है।
कहा कि ऐसे फ्रॉड लोगों से हमेशा सावधान रहें।विदित हो कि दो हफ्ते पूर्व भी अकुंबन्ना से लॉटरी के नाम पर एक युवक 50हजार रुपये की ठगी का शिकार हुआ था।
साहिबगंज न्यूज़ की ख़बरें पढ़ने के लिए निचे Follow बटन दबा कर Follow जरुर करें और हमारे साथ सीधा जुड जाए, साथ ही फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर पर भी follow करें. साहिबगंज की खरबर सबसे पहले पढ़ने के लिए follow जरुर करें.