जनधन खाताधारकों के अकाउंट में 5 जून से आएगा पैसा...
Jun 4, 2020
Edit
जनधन खाताधारकों के अकाउंट में 5 जून से आएगा पैसा
जनधन खाताधारकों के लिए खुशखबरी आई है। 5 जून से सरकार जनधन महिला खाताधारकों के खातों में पैसा डालने वाली है। पीएम गरीब कल्याण पैकेज के तहत जनधन खाताधारकों के अकाउंट में सीधे ट्रांसफर किया जाएगा।
सरकार की तरफ कोरोना संकट के बीच बतौर आर्थिक सहायता दी जाने वाली ये 500 रु की तीसरी किस्त होगी, जो महिला जनधन खाताधारकों को मिलेगी। इससे पहले अप्रैल और मई में 500-500 रु की दो किस्तें सरकार की तरफ से भेजी जा चुकी हैं।
लॉकडाउन की घोषणा के बाद केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया था कि गरीब कल्याण पैकेज के तहत महिला जनधन खाताधारकों को सरकार बतौर आर्थिक सहायता तीन महीनों तक 500-500 रु देगी।
साहिबगंज न्यूज़ की ख़बरें पढ़ने के लिए निचे Follow बटन दबा कर Follow जरुर करें और हमारे साथ सीधा जुड जाए, साथ ही फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर पर भी follow करें. साहिबगंज की खरबर सबसे पहले पढ़ने के लिए follow जरुर करें.