साहिबगंज जिला में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों कि संख्यां अब 8 है...


जिला में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों कि संख्यां अब 8 है।

साहिबगंज: आज 30.06.2020, को कोरोना वायरस संक्रमण सक्रिय रूप ले चुका है, जहां covid-19 की मार से पूरा देश जूझ रहा है। अब साहिबगंज गनगा नगरी पर तेज़ी से फैलता जा रहा है, गये दिन पॉजिटिव की पुष्टि हो रही है.

जिले में पहले से 6 कोरोना के संक्रमित मरीज़ थे तथा आज मुर्गिटोला, मध्य नारायणपुर पंचायत राजमहल से एक तथा उधवा के जंगलपाड़ा टोला से एक महिला भी कोरोना संक्रमित पाई गईं हैं। इसी के साथ जिले में अब एक्टिव 8 केस हो गए हैं। एक पुरुष मरीज़ की उम्र 40 तथा महिला संक्रमित मरीज़ की उम्र 30 वर्ष बताई जा रही है।


उधवा प्रखंड के एक महिला को खून की कमी बताई गयी थी तथा इसे साहेबगंज सदर अस्पताल में ईलाज के लिए ले गए थे। जहां महिला के ट्रु नेट मशीन पर कोरोना यह संदिग्ध पाई गईं थी एवं कॉन्फोरमैट्री ऎसे किट में टेस्ट के बाद इनका रिजल्ट पोजेटिव प्राप्त हुआ है।

Also read: 01 जुलाई से देश में शुरू होगा UNLOCK-2, स्कूल कॉलेज समेत

 फ़िलहाल महिला को राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल स्थित कोविड अस्पताल लाया गया। वहीं उपायुक्त वरुण रंजन ने यह भी पुष्टि की है, राजमहल में मुर्गिटोला, से एक और व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है।

यह व्यक्ति मुर्गिटोला के संक्रमित मरीज़ के संपर्क में आने के बाद संक्रमित हुआ है, तथा सैंपल टेस्ट में उक्त व्यक्ति को भी कोरोना संक्रमित पाया गया है एवं उनकी कांटेक्ट ट्रेसिंग भी की जा रही है।


Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel