पुलिस पर अपराधियों ने चलाई गोली, ASI समेत थाना प्रभारी घायल...


पुलिस पर अपराधियों ने चलाई गोली, A.S.I. समेत थाना प्रभारी घायल

साहिबगंज: बरहेट में सनिवार को पुलिस ने अपहरण मामले को लेकर जाँच के लिए गई थी, उसी दौरान अपराधियों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. इस दौरान A.S.I.  चंद्र राय सोरेन को पेट में गोली लग गई वे थाना प्रभरी  हरीश पाठक घायल हो गए.


 प्राथमिक इलाज के बाद एअरलिफ्ट के माध्यम से रांची के रिम्स हॉस्पिटल रेफर क्या गया है. पुलिस ने अपराधियों के दो पिस्टल को बरामद किया है लेकिन मौके से अपराधी भागने में सफल रहे. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर साहिबगंज जिले के पुलिस-पदाधिकारी पहुंच कर कैंप कर रहे हैं.

अपहृत व्यवसायी की बरामदगी के लिए निकली थी पुलिस बीते सप्ताह बोरियो थाना क्षेत्र के थाना रोड में रहने वाले अनाज व्यवसायी अरुण कुमार साह का अपराधियों ने अपहरण कर लिया था अब तक व्यवसायी का कोई सुराग नहीं मिला है इसी दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि व्यवसायी का अपहरण करने वाला अपराधी बरहेट थाना क्षेत्र के डूबूबथान गांव में ठहरा हुआ है.

साहिबगंज न्यूज़ की ख़बरें पढ़ने के लिए निचे Follow बटन दबा कर Follow जरुर करें और हमारे साथ सीधा जुड जाए, साथ ही फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर पर भी follow करें. साहिबगंज की खरबर सबसे पहले पढ़ने के लिए follow जरुर करें

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel