जिला प्रशासन से दुकानदारों की शांतिपूर्ण अपील


जिला प्रशासन से दुकानदारों की शांतिपूर्ण अपील

देश भर में कोरोना वायरस के प्रकोप से पूरा देश आज संकट की स्थिति में है। चार चरणों में हुए लॉकडॉउन के बाद केंद्र सरकर ने जो  रियतों की सूची जारी की है उस पर भी लोगों को छूट न मिलने से लोग परेशान है। केंद्र सरकार ने लोकडाउन खोलने के फैसले को राज्य सरकार और जिला प्रशासन के हाथों में दिया है। जिस कारण कई तरह के अफवाएं भी फेलाई जा रही है। केंद्र सरकार की ओर से जारी रियतों की सूची पर जो राज्य सरकार ने अपना रुख अपनाया है वह आम दुकानदारों और व्यवसायियों के लिए परेशानी का सबक बना हुआ है। 

पीड़ित व्यवसायी 


इसी क्रम में आज साहिबगंज के कॉलेज रोड स्थित दुकानदारों ने जिला प्रशासन से शांतिपूर्ण अपील करते हुए अपनी  परेशानी ज़ाहिर की है। साहिबगंज न्यूज से बात करते हुए स्थानीय दुकानदार सुबोध कुमार ने बताया की साहिबगंज के प्रत्येक दुकानदार काफी परेशान और हतास है। राज्य सरकार और जिला प्रशासन के फैसलों से आर्थिक गतिवधियों पर पूर्ण रूप से विराम लगा हुआ है।


साथी दुकानदारों का यह भी कहना है कि परेशानियों की सूची सिर्फ यही तक सीमित नहीं है। दुकानदारों का यह भी कहना है कि अब दुकान में पड़ी वस्तुएं खराब होती जा रही है जिसका खामियाजा दुकानदारों को अपने जेब से भरना होगा। दुकान में काम करने वाले नौकर और स्टाफ के वेतन देने में भी अब दुकानदारों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। दुकानदारों का कहना है कि आखिर कब तक इस तरह दुकान बंद कर बिना आमदनी के अपने घर चलाएंगे। उधर दुकान के भाड़े और बैंकों के ब्याज भरना भी एक सर दर्द बना हुआ है।दुकानदारों का यह वही कहना है कि पड़ोसी जिले और राज्य में आर्थिक गतिविधियों को सरकारों ने मंजूरी दे दी है और हमारे जिले में अब तक कोई तरह कि छूट नहीं दी गई है जिससे लोग आक्रोश में है। अतः दुकानदारों का कहना है की वह लोग शांतिपूर्ण अपील करना चाहते है प्रशासन से की दुकान खोलने की इज़ाज़त दी जाये। 

साहिबगंज न्यूज़ की ख़बरें पढ़ने के लिए निचे Follow बटन दबा कर Follow जरुर करें और हमारे साथ सीधा जुड जाए, साथ ही फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर पर भी follow करें. साहिबगंज की खरबर सबसे पहले पढ़ने के लिए follow जरुर करें। 

By: NIKHIL

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel