साहिबगंज पार्क के साथ-साथ किया जायेगा शहर को खुबसूरत...


साहिबगंज पार्क के साथ-साथ किया जायेगा शहर को खुबसूरत

साहिबगंज: उपायुक्त वरुण रंजन साहिबगंज नगर क्षेत्र के विकास तथा सुंदरीकरण हेतु नगर परिषद के साथ एक बैठक की बैठक का मुख्य उधेश्य शहर के कई मुक्य क्षेत्रों के विकास को लेकर बात की गई.


शहर के वैसे क्षेत्र जो ज्यादा भीड़ भाड़ वाले वाले क्षेत्र में पार्किंग की सुविधा को लेकर चर्चा की गई। साक्षरता मोड़ के सुंदरीकरण वे साक्षरता मोड़ के आस पास गार्डनिंग की जाए एवं वहां लाइटिंग की पूरी व्यवस्था पर चर्चा की गई।

उपायुक्त वरुण रंजन ने बताया कि सुंदरीकरण के लिए ज़रूरी टेंडर निकाला जा चुका है तथा जल्दी ही सुंदरीकरण का कार्य पूरा किया जाएगा। सुभाष चौक से बिजली आफिस तक पेबर्स ब्लॉक पार्किंग बनाने का निर्देश दिया ताकि वहां 2 पहिया वाहनों की पार्किंग की सुविधा हो सके।

साथ ही गंगा विहार पार्क में ओपन जिम, ट्रैकस की मरम्मती तथा पार्क का सुंदरीकरण करने का निर्देश दिया तथा पार्क में 1 से 5 वर्ष के बच्चों के लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है तथा इसके अंतर्गत वहां टोड लेस पार्क का अलग सेक्शन बनाया जाएगा.

साथ ही धोबी झरना, पुरानी सहिबगंज में नौका विहार, बस स्टैंड को नया रूप तथा जीर्णोद्धार करने का निर्देश दिया एवं कहा कि शहर का विधुत साज़ सज़्ज़ा किया जाएगा एवं हर पोल पर एल ई डी लाइट लगाई जाएगी।

साथ ही शहर में जगह जगह डस्ट बीन लगाने एवं सड़कों पर साफ सफाई बनाए रखने की वैवास्था करने की बात की, बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी साहिबगंज पंकज साव, नगर परिषद कर पदाधिकारी, एवं अन्य उपस्थित थे।

साहिबगंज न्यूज़ की ख़बरें पढ़ने के लिए निचे Follow बटन दबा कर Follow जरुर करें और हमारे साथ सीधा जुड जाए, साथ ही फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर पर भी follow करें. साहिबगंज की खरबर सबसे पहले पढ़ने के लिए follow जरुर करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel