साहिबगंज होते हुवे चलेगी ब्रह्मपुत्र मेल, यात्रा करना चाहते है तो देखें नियम...
Jun 2, 2020
Edit
दुनिया भर में कोरोना वायरस अपना पैर तेज़ी से पसार रहा है जिसके कारण देश भर में लॉकडाउन बार बार बढाया जा रहा है. दुकानें बंद है यातायात पर भी पूरी तरह पाबन्दी है. पर अब देश में बढ़ते बेरोजगारी को देखते हुवे सरकार अब धीरे धीरे बाजारों को खोलना शुरू कर दिया है.
also read: जिला प्रशासन से दुकानदारों की शांतिपूर्ण अपील
also read: जिला प्रशासन से दुकानदारों की शांतिपूर्ण अपील
अनलॉक 1 में सरकार ने बाजार खोलनें की अनुमती दी है जिसमे कुछ लिस्टेड दुकान ही खोले जा सकते है, क्या खुलेगा क्या रहेंगा बंद यहाँ क्लिक करके देखिये, इसी के साथ अब साहिबगंज वासियों के लिए ख़ुशी की खबर ये है के ब्रह्मपुत्र मेल अब साहिबगंज के रस्ते चलेगी.
देश के सभी रेल खंडों में 100 जोड़ी ट्रेन का प्रचालन सुरु कर दिया गया है, जिसमे ब्रह्मपुत्र मेल भी शामिल है जो साहिबगंज होते हुवे चलेगी, इसके लिए साहिबगंज रेलवे ने पूरी तयारी करली है, तयारी का जायजा एस.डी.ओ. पंकज साव ने लिया है. ब्रह्मपुत्र मेल 1 जून की रात दिल्ली से डिब्रूगढ़ के लिए रवाना हो चुकी है जो आज साहिबगंज होते हुवे जाएगी.
यात्री को इसमें सफ़र करने के लिए स्वस्थ जाँच कराना होगा तभी ट्रेन में जाने की इजाजत होगी, साथ ही सोशल डिस्टेंस मास्क अनिवार्य होगा. साहिबगंज रेलवे स्टेशन पर जाँच के लिए इन्तेजाम कर लिया गया है, सफ़र से 2 घंटे पहले स्टेशन आना होगा.
साहिबगंज न्यूज़ की ख़बरें पढ़ने के लिए निचे Follow बटन दबा कर Follow जरुर करें और हमारे साथ सीधा जुड जाए, साथ ही फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर पर भी follow करें. साहिबगंज की खरबर सबसे पहले पढ़ने के लिए follow जरुर करें।