14 दिन पूरा होने पर छुट्टी नहीं मिलने से क्वारंटाइन सेंटर में श्रमिकों ने किया धरना प्रदर्सन
Jun 3, 2020
Edit
14 दिन पूरा होने पर छुट्टी नहीं मिलने से क्वारंटाइन सेंटर में श्रमिकों ने किया धरना प्रदर्सन
साहिबगंज: साहिबगंज में महिला कॉलेज आई.टी.आई. को क्वारंटाइन केंद्र बनाया गया है जहाँ बहार से आये प्रवासी मजदूरों को 14 दिन के लिए क्वारंटाइन में घर से दूर रखा जा रहा है ताके कोरोना महामारी फैलने से रोका जा सके.
श्रमिकों के 14 दिन क्वारंटाइन अवधि पूरी होने के बाद भी नही छोड़ा जा रहा है, क्यू की रिपोर्ट आने के बाद ही छोड़ा जायेगा, जाँच के लिए धनबाद भेजने के कारण अभी तक रिपोर्ट नहीं आई है. कई लोग तो 21 दिन से रिपोर्ट का इंतज़ार कर रहे है.
प्रवासी मजदुर इस बात को लेकर गुस्से में है के 14 दिन कह कर इतने दिन क्यू रखा जा रहा है, रिपोर्ट जल्दी क्यू नही आ रही है जबकि बिहार वे अन्य राज्यों में 8 से 10 दिन में छोटा जा रहा है आखिर झारखण्ड में ये बदहाली क्यूँ है.
प्रवासी मजदूरों ने बताया के उनके साथ आये लोगों को साहिबगंज में दूसरे क्वारंटाइन केंद्र में रखा गया था उसे आज छोड़ दिया गया तो हमें क्यू नहीं छोड़ा जा रहा है जिसके विरोध में सभी ने सामान बांध कर मेन गेट पर आकर जाने के लिए सुबह 10 बजे से धरना दिया.
साम 4 बजे प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रतिमा कुमारी क्वारंटाइन केंद मामले की जानकारी लेने पुलिस टीम के साथ पहुची तथा मजदूरों की परेसनियों को सुनने के बाद आश्वासन दिया गया के जल्दी ही रिपोर्ट 2 से 3 दिन में आएगी आने के बाद सभी को छोड़ा जायेगा. साथ ही पुलिस बल ने तीखे तेवर दिखाते हुवे सभी को शांत कराया.
कुछ श्रमिकों ने क्वारंटाइन अवधि पूरी होने के बाद दुबारा जाँच की गुहार लगाई है क्यू के रोज नए लोग आ रहे है जिसे एक साथ ही रखा जा रहा है. और सभी के लिए 1 ही बाथरूम उपलब्ध है इसलिए संक्रमण का खतरा बना हुआ है, प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रतिमा कुमारी ने दुबारा जाँच के लिए मंजूरी दे दी है.
साहिबगंज न्यूज़ की ख़बरें पढ़ने के लिए निचे Follow बटन दबा कर Follow जरुर करें और हमारे साथ सीधा जुड जाए, साथ ही फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर पर भी follow करें. साहिबगंज की खरबर सबसे पहले पढ़ने के लिए follow जरुर करें.