सीएसपी संचालक पर महिला ने लगाया पैसा गबन करने का आरोप


सीएसपी संचालक पर महिला ने लगाया पैसा गबन करने का आरोप

उधवा/साहेबगंज: राधानगर थाना क्षेत्र के राधानगर गांव के एक महिला के पुत्र के बैंक खाते से सीएसपी संचालक के द्वारा धोखाधड़ी कर रुपए निकासी कर गबन करने का मामला प्रकाश में आया है।

जानकारी के अनुसार राधानगर निवासी पाक्खी देवी पति परेश मंडल ने बैंक आंफ इंडिया सीएसपी संचालक तुषार मंडल के विरुद्ध बीते शनिवार राधानगर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।



लिखित आवेदन में बताया गया है कि उनके पुत्र विनय कुमार मंडल ने बैंक आंफ इंडिया सीएसपी शाखा राधानगर में बचत खाता खोला है,जिसका खाता संख्या 4464182100144227 है।

बैंक खाते में झारखंड सरकार के द्वारा साइकिल का 3500 रुपए तथा छात्रवृत्ति का 1500 रुपए कुल 5000 खाता में जमा थे। जब मैंने अपने पुत्र को लेकर दिनांक 6.12.20 को निकासी के लिए सीएसपी संचालक तुषार मंडल के पास गया तो साइकिल का 3500 रुपए की निकासी की।

मैंने तुषार से पूछा कि छात्रवृत्ति का पैसा अकाउंट में आया है,उक्त संचालक ने तरह तरह की बात कहने लगे। जब मेरा शक हुआ तो पासबुक प्रिन्ट करने बजाय सिर्फ राशि बताया गया। 

मैंने जब मुख्य शाखा राधानगर में पूरी पासबुक की प्रिंट निकाला तो तो छात्रवृत्ति का 1500 रुपया स्पष्ट रूप से दिखाया है। उसी तारीख में कुल पांच हजार रुपए की निकासी करा ली गई है।

आवेदक के अनुसार सीएसपी संचालक तुषार मंडल 5000 रुपए में से 1500 रुपए झूठ बोल कर गबन करने के नियत से अपने पास रख लिया है। उक्त बैंक संचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

इस मामले में बैंक आंफ इंडिया के मुख्य शाखा प्रबंधक रोहित साव का कहना है की इस बारे में सीएसपी संचालक से जानकारी ली, जिसमें संचालक ने बताया कि खाता धारक ही स्वयं रुपए की निकासी की है, निकासी पंजी में प्रमाण हेतु ब्यौरा उपलब्ध है। अपने उपर लगाये गये आरोप गलत बताया।समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

साहिबगंज न्यूज़ की ख़बरें पढ़ने के लिए निचे Follow बटन दबा कर Follow जरुर करें और हमारे साथ सीधा जुड जाए, साथ ही फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर पर भी follow करें. साहिबगंज की खरबर सबसे पहले पढ़ने के लिए follow जरुर करें



Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel