मृतक के परिजन से मिले नप अध्यक्ष...
Jun 11, 2020
Edit
मृतक के परिजन से मिले नप अध्यक्ष
उधवा/साहिबगंज: राजमहल नगर निगम पंचायत के अध्यक्ष सह जेएमएम के सक्रिय नेता केताबुद्दीन शेख गुरुवार को जोगीचक (खाट जमनी) सरकंडा निवासी उत्तम कुमार चौरसिया(48) के निधन की खबर सुनते ही मृतक के परिजन से मिलने पहुंचे।
इस दौरान नप अध्यक्ष केताबुद्दीन शेख ने पीड़ित परिवार को 25 किलो दाल समेत आर्थिक सहायता की। गुरुवार की सुबह दिल्ली में कोरोना बिमारी से जूझ रहे उत्तम कुमार चौरसिया का दिल्ली के एक अस्पताल में देहांत हो गया है।
Also read: लॉकडाउन छूट मिलते ही अपराध की घटनाएं शुरू....
वही मृतक का अंतिम संस्कार दिल्ली में ही कर दिया गया है।मृतक उत्तम कुमार चौरसिया अपने पीछे एक लड़का तथा एक लड़की छोड़ गए हैं।वही केताबुद्दीन शेख ने मौके पर ही उच्च पदाधिकारी से वार्ता कर पीड़ित परिवार को सीघ्र ही सरकारी लाभ दिलाने का भरोसा दिलाया है।
साहिबगंज न्यूज़ की ख़बरें पढ़ने के लिए निचे Follow बटन दबा कर Follow जरुर करें और हमारे साथ सीधा जुड जाए, साथ ही फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर पर भी follow करें. साहिबगंज की खरबर सबसे पहले पढ़ने के लिए follow जरुर करें