सांख्यिकी कार्यालय में राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस मनाया गया


सांख्यिकी कार्यालय में राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस मनाया गया

आज रष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस के अवसर पर जिला सांख्यिकी कार्यालय साहिबगंज में जिला सांख्यिकी पदाधिकारी सहित सभी कर्मियों ने प्रशान्त चन्द्र महालनोबिस महोदय के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनका जन्मदिवस मनाया।

इस अवसर पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने के उपरांत फ़सल कटनी के जिला नोडल पदाधिकारी कैलाश वर्मा ने बताया कि पी सी महालनोविस महोदय का  जन्म: 29 जून, 1893 को हुआ था। 


वे एक प्रसिद्ध भारतीय वैज्ञानिक एवं सांख्यिकीविद थे। उन्हें दूसरी पंचवर्षीय योजना के अपने मसौदे के कारण जाना जाता है। वे भारत की आज़ादी के पश्चात् नवगठित मंत्रिमंडल के सांख्यिकी सलाहकार बने थे।

औद्योगिक उत्पादन की तीव्र बढ़ोतरी के जरिए बेरोज़गारी समाप्त करने के सरकार के प्रमुख उद्देश्य को पूरा करने के लिए उन्होंने योजनाएँ बनाई। उनके जयंती पर ही राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस मनाया जाता है।

मौके पर कनीय सांख्यिकी पर्यवेक्षक जैनेन्द्र कुमार, कम्पूटर ऑपरेटर सुमित कुमार सिंह, अनुसेवक रामदयाल मंडल एवं अन्य ने भी पुष्पांजलि अर्पित की।

साहिबगंज न्यूज़ की ख़बरें पढ़ने के लिए निचे Follow बटन दबा कर Follow जरुर करें और हमारे साथ सीधा जुड जाए, साथ ही फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर पर भी follow करें. साहिबगंज की खरबर सबसे पहले पढ़ने के लिए follow जरुर करें

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel