कीचड़ में तब्दील हुई सड़क,लोगों में प्रशासन के खिलाफ आक्रोश


उधवा/साहिबगंज: राधानगर थाना क्षेत्र के दक्षिण-पूर्व में स्थित लगभग 15 किमी दूर पश्चिम प्राणपुर में अवस्थित गोहाटी बाजार है।

जिसकी स्थिति हल्की-फुल्की बारिश हो जाने से उक्त सड़क पर कई महीनों तक बदहाल अवस्था में रहती हैं।


इसी सड़क से होते हुए हर रोज हज़ारो लोग यातायात करते हैं।यातायात के दौरन हर रोज कई समस्याएं आती रहती हैं। जिससे दुकानदारों में आक्रोश की स्थिति बनी हुई हैं।

वही समस्या को लेकर स्थानीय दुकानदार बापी शेख,महबूब आलम,नसीम शेख सहित अन्य लोगों का कहना है की इसी कीचड़ से लबालब सड़क में हर-रोज कई दुर्घटना देखने को मिलता हैं।

कीचड़मय सड़क पर कोई न कोई घटनाएं हर-रोज घटती रहती हैं। मोटरसाइकिल,साइकिल चालक उक्त सड़क पर कई बार दुर्घटना का शिकार हुए है।

सड़क पर वाहन तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है।
पैदल चलते समय आवागमन करने वाले राहगिरिओं के पैर फिसल जाते है जिसके चलते बच्चे समेत कई लोग जख्मी भी हुए हैं।

लोगों को डर हैं कि कही एक दिन कुछ बड़ा हादसा न हो जाए।जगह- जगह सड़क में इतने गड्ढे हो गए हैं जैसे कि सड़क ही नही है,तालाब में तब्दील हो गईं हैं।

सड़क की स्थित काफी जर्जर होने से लोग प्रशासन को कोसते है।लोगों में प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है।जर्जर सड़क की समस्याओं को लेकर कोई भी नेता तथा प्रतिनिधि देखने अब तक मरम्मती को लेकर सुध नही लिया है।

हालांकि पश्चिम प्राणपुर के मुखिया प्रतिनिधि के घर के समीप यह सार्वजनिक स्थान हैं, और इसी बाज़ार में पश्चिम प्राणपुर पंचायत भवन अवस्थित हैं।

यहाँ की मुखिया प्रतिनिधि का जनजीवन उठक- बैठक इसी बाजार में होते हैं जिससे वह बारिकी से इन सभी समस्याओं से परिचित हैं।

कीचाड़ों में तब्दील सड़क, सड़क में गड्ढे हैं कि गड्ढे में हैं सड़क यह समझ पाना भी मुश्किल जैसी लगती हैं।

इस संबंध में कई बार पंचायत मुखिया एवं अन्य जन प्रतिनिधियों को सड़क में जलजमाव, कीचड़, गड्ढे आदि से अवगत कराया गया हैं, बावजूद अब तक मुखिया प्रतिनिधि इस पर सुध नही लिया है।

वही ग्रामीणों ने सड़क की मरम्मती को लेकर प्रशासन से सीघ्र ही मरम्मती करवाने की मांग की है।


लेख: रबीउल अलाम

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel