लॉकडाउन में छूट मिलने पर अपराध की घटनाएं फिर हुई शुरू...
Jun 11, 2020
Edit
लॉकडाउन में छूट मिलने पर अपराध की घटनाएं फिर हुई शुरू
विभिन्न राज्यों से घर लौट रहे प्रवासी मजदूरों की वापसी के बाद असंतोष फैलने की भी आशंका है। लॉकडाउन खुलने के साथ कई जगहों से चोरी,डकैती और छिनतई की खबरें लगातार आने लगी है।
लॉकडाउन में सरकार ने लोगों को कुछ रियायतें देते हुए लॉकडाउन में कुछ ढील दी थी।लेकिन लोग उन रियायतों का फायदा बाद में उठाते उससे पहले ही बदमाशों ने उसका फायदा उठाते हुए लूटपाट की वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक राधानगर थाना क्षेत्र में कई अपराध सामने आए है। एक हफ्ते में चोरी, छिनतई, मारपीट, दुष्कर्म, धांधली, ठगी सहित कई मामले सामने आए है।
वही लॉकडाउन में अपराध पर अंकुश लग गया था। लॉक डाउन में छूट मिलने पर अपराध का खेल अब शुरू हो गया है। कोरोना के शुरुआती दौर में लॉकडाउन की वजह से लोगों के घरों में बंद होने की वजह से देशभर में अपराध के आंकड़ों में आश्चर्यजनक रूप से गिरावट आई।
Also read: मुफस्सिल थाना प्रभारी निलंबित...
बाद में हिंसा के मामले में अपराध तेजी से शुरू होने के बाद पुलिस चौकस हो रही है। राधानगर थाना पुलिस ने आम लोगों से बाहर निकलते समय एहतियात बरतने,अपरिचित के करीब नही जाने और कीमती सामान साथ नही रखने की अपील कर रहे है।
साहिबगंज न्यूज़ की ख़बरें पढ़ने के लिए निचे Follow बटन दबा कर Follow जरुर करें और हमारे साथ सीधा जुड जाए, साथ ही फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर पर भी follow करें. साहिबगंज की खरबर सबसे पहले पढ़ने के लिए follow जरुर करें.