ठनका गिरने से एक मवेशी की हुई मौत
Jun 25, 2020
Edit
उधवा/साहिबगंज: राधानगर थाना क्षेत्र के राधानगर दियारा में गुरुवार को ठनका गिरने से एक मवेशी की मौके पर मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक राधानगर निवासी सुखदेव घोष गुरुवार को मवेशी चराने राधानगर दियारा गए थे।
इसी बीच दियारा में चर रहे मवेशी के उपर अचानक आसमानी ठनका गिर गया।जिससे मवेशी की मौके पर ही मौत हो गयी।
लेख: रबीउल अलाम
जानकारी के मुताबिक राधानगर निवासी सुखदेव घोष गुरुवार को मवेशी चराने राधानगर दियारा गए थे।
इसी बीच दियारा में चर रहे मवेशी के उपर अचानक आसमानी ठनका गिर गया।जिससे मवेशी की मौके पर ही मौत हो गयी।
लेख: रबीउल अलाम