ठनका गिरने से एक मवेशी की हुई मौत


उधवा/साहिबगंज: राधानगर थाना क्षेत्र के राधानगर दियारा में गुरुवार को ठनका गिरने से एक मवेशी की मौके पर मौत हो गई।


जानकारी के मुताबिक राधानगर निवासी सुखदेव घोष गुरुवार को मवेशी चराने राधानगर दियारा गए थे।

इसी बीच दियारा में चर रहे मवेशी के उपर अचानक आसमानी ठनका गिर गया।जिससे मवेशी की मौके पर ही मौत हो गयी।


लेख: रबीउल अलाम

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel