साहिबगंज में कल दिया जएगा निःशुल्क कोरोना से बचने का खुराक...


साहिबगंज में कल दिया जएगा निःशुल्क कोरोना से बचने का खुराक... 



साहिबगंज के समाहरणालय स्थित में कल यानि  26 जून ,2020  को निःशुल्क होम्योपैथिक औषधि वितरण कैम्प  लगाया जायेगा। जिसमे सभी जिलेवासियों के लिए निःशुल्क कोरोना से बचने के आयुष मंत्रालय से प्रमाणित औषधि "आर्सेनिक एल्बम -30" वितरण किया जयेगा। इस बारे में जानकारी देते हुए डॉ. सूर्यानंद प्रसाद सूरज ने बताया की वह पुरे शहर में कोरोना से बचने में कारगर दवा आर्सेनिक एल्बम-30 निःशुल्क देंगे जिसकी शुरुआत कल समाहरणालय में की जयेगी। 

                        बता दे की आर्सेनिक एल्बम - 30 को आयुष मंत्रालय ने कोरोना से बचाव हेतु कारगर बताया है और सभी को इसे लेने की सलाह दी है। हलाकि ये दवा मरीज़ो को ठीक करने के लिए नहीं है   बल्कि उससे बचाव के लिए है। इसी क्रम में चैती दुर्गा स्थित   होम्योपैथिक डॉक्टर सूर्यानंद प्रसाद सूरज ने अपने साहिबगंज में     निःशुल्क दवा वितरण करने का विचार जिला प्रशासन के समक्ष रख   अनुमति प्राप्त की और इसकी शुरुआत कल समाहरणालय में की   जएगी। 

साहिबगंज न्यूज़ की ख़बरें पढ़ने के लिए निचे Follow बटन दबा कर Follow जरुर करें और हमारे साथ सीधा जुड जाए, साथ ही फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर पर भी follow करें. साहिबगंज की खरबर सबसे पहले पढ़ने के लिए follow जरुर करें

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel