महीनों से झुका है ट्रांसफार्मर,कभी भी घट सकती है बड़ी दुर्घटना...


महीनों से झुका है ट्रांसफार्मर,कभी भी घट सकती है बड़ी दुर्घटना,बिजली विभाग मौन

उधवा/साहेबगंज:इन दिनों बिजली की नंगी तार तथा टेढ़ी पोल का झुकना आम बात हो गयी है। हाईटेंशन तार सड़क के कुछ फासले के उपर लटक रही है तो कहीं बिजली के खंभे झुके हुए दिखाई दे रहे है।

ऐसा ही मामला उधवा प्रखंड मुख्यालय से लगभग 6 किमी दूर छोटा भौरा गांव में बिजली की हाईटेंशन तार ट्रांसफार्मर पोल सहित एक तरफ कई महीनों से झुका हुआ है, जिसमें 25 किलोवाट का भारी भरकम ट्रांसफॉर्मर लगा है।


वही खंबे के झुके होने से कभी भी बड़ा हादसा का शिकार हो सकता है और जान माल की भारी क्षति होने की संभावना है।इस दौरान ग्रामीण सुनील साह, पिंटु साह शंभू साह, श्यामचन साह निताई साह सहित अन्य लोगों ने बताया कि इस गांव को बिजली उधवा खड़दंग स्थित पावर ग्रिड एक नंबर फीडर से आपूर्ति की जाती है।

बिजली विभाग को इसकी सूचना दी गई है परन्तु आज तक उक्त पोल को सीधा नहीं किया गया है। इस संबंध में बिजली विभाग के कनीय अभियंता विरेन्द्र उरांव से संपर्क किया गया। उनका कहना है कि इस तरह की सूचना हमे नही मिली है अगर यही समस्या है तो सीघ्र ही पोल को सीधा कर दिया जाएगा।

साहिबगंज न्यूज़ की ख़बरें पढ़ने के लिए निचे Follow बटन दबा कर Follow जरुर करें और हमारे साथ सीधा जुड जाए, साथ ही फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर पर भी follow करें. साहिबगंज की खरबर सबसे पहले पढ़ने के लिए follow जरुर करें


Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel