दहेज के लिए विवाहिता ने पति तथा सास पर लगाया सर का बाल काटने का आरोप



उधवा/साहिबगंज: राधानगर थाना क्षेत्र के पहाड़गांव की एक विवाहिता से दहेज के लिए पति तथा सास के द्वारा विवाहिता का सर का बाल काटने का मामला प्रकाश में आया है।

मिली जानकारी के मुताबिक महिला की शादी एक वर्ष पूर्व प्रेम प्रसंग से हुई थी।महिला ने सास तथा पति पर आरोप लगाते हुए कहा है कि शादी के बाद से ही उनका पति दहेज के लिए शारीरिक तथा मानसिक रूप से पडताडित करते थे।


विवाहिता ने पति से कई बार इच्छानुसार तलाक मांगी।लेकिन पति महिला को छोड़ने के लिए तैयार नही है।विवाहिता ने बताया कि उनका पति ऑटो खरीदने के लिए मायके से 2 लाख रुपये मांगने के लिए दबाव बना रहे थे।वही रुपया नही देने पर पति तथा सास पर विवाहिता का सर से बाल काटने का आरोप लगा है।


लेख: रबीउल अलाम

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel