आज हबीपुर साहिबगंज से 1 वे 2 और नए कोरोना पॉजिटिव...
Jul 5, 2020
Edit
साहिबगंज ज़िले में आज तीन नए कोरोना के मरीज़ मिले है
ज़िले में कुल कोरोना संक्रमित के मामले 21 प्रकाश में आ चुके हैं , जिनमे में कुल एक्टिव 16 कोरोना के केस हैं वे 5 ठीक हो चुके हैं और अपने घर वापस जा चुके है. तीनों मरीज़ को राजमहल covid-19 अस्पताल में रखा गया है।
उपायुक्त वरुण रंजन ने आज तीन नए कोरोना संक्रमित मरीज़ों की पुष्टि की है, जिसमे एक महिला तथा एक पुरुष हैं। उन्होंने बताया कि जैप-9 का एक जवान जो कल मुज़फ़्फ़रपुर से वापस लौट है कोरोना का पोजेटिव पाया गया है, उक्त व्यक्ति की उम्र 27 वर्ष है।
वे मिर्जाचौकी की एक महिला जिनकी उम्र 22 वर्ष है तथा गर्भवती होने के कारण सदर अस्पताल साहिबगंज में भर्ती की गईं थीं उनका भी कोरोना टेस्ट पोजेटिव पाया गया है। साथ ही हबीबपुर साहिबगंज का एक निवासी जिसकी उम्र 40 वर्ष है एवं कल मालदा बंगाल से ज़िले में आया था आज उनको भी कोरोना का पोजेटिव पाया गया है।
साहिबगंज न्यूज़ की ख़बरें पढ़ने के लिए निचे Follow बटन दबा कर Follow जरुर करें और हमारे साथ सीधा जुड जाए, साथ ही फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर पर भी follow करें. साहिबगंज की खरबर सबसे पहले पढ़ने के लिए follow जरुर करें